Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद म्युनि तंत्र द्वारा अंधाधुंध रोड बनाने पर लोगों को परेशानी

अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के सत्ताधीशों द्वारा रोड के कार्यों में बिल्कुल भी क्वॉलिटी अच्छी नहीं रहती है इसके सभी लोग परिचित है । प्रशासन में व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण शहरभर के रोड सामान्य बारिश के मार से भी टूटे हुए रास्ते में तब्दील हो गये है । दूसरी तरफ रिसरफेसिंग के समय लापरवाहीपूर्वक डामर लगा देने से रोड लेवल ऊंचा होकर आसपास की सोसायटी में बारिश का पानी आ जाने से भी लोग परेशान हो रहे है । आश्रमरोड पर के पालडी-भठ्ठा क्षेत्र में ऐसी ही शिकायत सामने आयी है । शहर के हाईवे के तौर पर आश्रमरोड पर पालडी-भठ्ठा क्षेत्र के नागरिक इस मोनसून में परेशानी में आ गये है । आश्रमरोड पर अंजली चार रास्ता फ्लायओवरब्रिज प्रोजेक्ट के कारण लोहे का पतरा रखकर बेरिकेडिंग किया गया है, लेकिन आश्रमरोड संलग्न फतेहपुरा क्षेत्र और वासणा के भठ्ठा क्षेत्र में कम बारिश होने पर लोगों के घर-ऑफिस में बारिश का पानी आ रहा है । स्थानीय निवासी नाराजगी कहते है कि म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा रोड का लेवल ऊंचा करने से हमारी निचलेवाली सोसायटी और कॉम्प्लेकस में बारिश का ज्यादा पानी आता है । व्रज कॉम्प्लेकस, स्वामीनारायण कॉम्प्लेकस चंदनबाला कॉम्प्लेक्स, दामुभाई कोलोनी, झलक कॉम्प्लेक्स आदि में यह समस्या ज्यादा गंभीर है । इसम आश्चर्यजनक बात यह है कि रोड लेवल ऊंचा होने के साथ-साथ बारिश के पानी गटरलाइन के मेनहोल और केचपीट डामर नीचे दब गया है और पश्चिम जोन का इंजीनियर विभाग का स्टाफ दबे हुए मेनहोल और केचपीट को मेटल डिटेकटर लेकर ढूढ़ रहे है । बारिश में ड्रेनेज का निराकरण नहीं आने से प्रशासन दुविधा में पड गया है । यह समस्या से म्युनिसिपल भाजपा के उच्च पदाधिकारियों को भी अवगत कराये गये होने से म्युनिसिपल उच्च अधिकारी सक्रिय हो गये है ।

Related posts

अहमदाबाद शहर के लोग प्रदूषित पानी पीने को मजबूर

aapnugujarat

સુરતમાં ખારવાઓએ તાપી નદીમાં લીધી બોટ રેસની મજા

aapnugujarat

રથયાત્રાની સલામતિને લઈ પરિસ્થિતિની સમીક્ષા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1