Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

सितम्बर में शुरु होगी ऐमजॉन, फ्लिपकार्ट की फेस्टिव सेल्स

अगर आप इस साल लंबे समय तक चलने वाले फेस्टिव सीजन का इंतजार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि यही इंतजार देश की बड़ी ई-कोमर्स कंपनियों फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया को भी हैं । गणेशोत्सव इस महीने के अंत में हैं और ई-कोमर्स कंपनियां अक्टूबर के बजाय सितम्बर में अपनी सालाना फेस्टिव सेल्स शुरु करने की तैयारी में जुटी हैं । फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन दोनों फेस्टिव सीजन से पहले इस महीने छोटे सेल्स इवेंट आयोजित करेंगे । फेस्टिव सीजन अक्टूबर में दिवाली पर चरम पर पहुंचता है और क्रिसमस तक चलता है । ऐनालिस्टों का कहना है कि फेस्टिव सीजन की शुरुआत के साथ देश के ओनलाइन रीटेल मार्केट में तेजी आ सकती हैं । यह मार्केट इस साल के अधिकत्तर समय नोटबंदी और जुलाई में गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू होने के कारण मंदा रहा हैं । फ्लिपकार्ट से जुड़े बहुत से मर्चेट्‌स ने बताया कि कंपनी की बिग बिलियन डेज सेल सितम्बर के बीच में शुरु होगी । ऐमजॉन इंडिया के वेंडर्स ने भी सितम्बर में ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल की शुरुआत की जानकारी दी हैं । ऐमजॉन इससे पहले ९ से १२ अगस्त तक एक छोटी ग्रेट इंडियन सेल का आयोजन करेगा । फ्लिपकार्ट भी इस महीने इसी तरह की सेल शुरु कर सकता हैं । ऐमजॉन इंडिया और फ्लिपकार्ट दोनों ने अपनी फेस्टिव सेल्स की तारीखों के बारे में बताने से मना कर दिया हैं । २०१६ में फ्लिपकार्ट और ऐमजॉन इंडिया की फेस्टिव सेल्स इंवेट्‌स से संयुक्त ग्रोस मर्चेडाइज वैल्यू (जीएमवी) बढ़कर ९० करोड़ डोलर यानी लगभग ५८०० करोड़ रुपये पर पहुंच गई थी । यह आंकड़ा २०१५ में लगभग ३० करोड़ डोलर यानी लगभग २००० करोड़ रुपये था ।

Related posts

હુકમના પાલનમાં કસૂર બદલ ટોરન્ટની સામે કન્ટેમ્પ્ટ નોટિસ

aapnugujarat

महिला उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है नीति आयोग : कांत

editor

આરબીઆઈએ ૩૧ કંપનીઓના લાયસન્સ કર્યા રદ્દ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1