Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा केस में दायर की अर्जी, पुलिस पर तथ्य छिपाने का आरोप

भाजपा नेता और वरिष्ठ वकील सुब्रमण्यम स्वामी ने सुनंदा पुष्कर केस में दिल्ली हाईकोर्ट के समक्ष एक और याचिका दायर कि हैं । दायर याचिका में कहा गया हैं कि दिल्ली पुलिस ने अब तक इस मामले में कई तथ्य कोर्ट से छुपाए हैं । स्वामी ने कहा हैं कि इस मामले में दिल्ली पुलिस जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल करें । याचिका में कहा गया हैं कि पुलिस ने अब तक कोर्ट को यह नहीं बताया है कि विजिलेंस इंक्वायरी क्यों और किसके कहने पर की गई थी और इन्कवायरी में क्या मिला । दिल्ली हाईकोर्ट में स्वामी की ओर से दायर याचिका में जांच पर कई सवाल उठाए गए हैं । उसमें पूछा गया है कि सुनंदा पुष्कर के फोन के डाटा को किसने डिलीट किया और सुनंदा का फोन उसके परिवार के किस व्यक्ति को दिया गया इसकी भी जानकारी दिल्ली पुलिस ने कोर्ट को नहीं दी हैं । सुनंदा मर्डर केस में सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर एक अगस्त को सुनवाई होनी है ऐसे में उम्मीद हैं कि स्वामी की लगाई गई अर्जी पर भी हाईकोर्ट मंगलवार को सुनवाई कर सकता हैं । इस मामले में सुब्रमण्यम स्वामी पिछले महीने भी दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका लगा चुके हैं । इसमें उन्होंने मांग की थी कि सुनंदा पुष्कर की मौत की जांच सीबीआई की एसआईटी को दे दी जाए । स्वामी का आरोप हैं कि इस मामले में साढ़े ३ साल गुजरने के बाद भी दिल्ली पुलिस किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाई हैं । पुलिस इस मामले में अब तक अपनी चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल नहीं कर पाई हैं । लिहाजा इस मामले की जांच सीबीआई को ट्रांसफर की जानी चाहिए । कोर्ट इस मामले में दिल्ली पुलिस और केन्द्र सरकार को भी नोटिस कर चुका हैं । पुलिस ने यह भी कहा कि जांच सीबीआई को सौंपी जाती हैं तो उन्हें कोई एतराज नहीं हैं ।

Related posts

જમ્મુ કાશ્મીરમાં બે આતંકવાદી ઠાર

aapnugujarat

भीमा कोरेगांव हिंसा : महाराष्ट्र पुलिस का फादर स्टेन स्वामी के घर में छापा, डाॅक्यूमेंट जब्त

aapnugujarat

છઠ્ઠા તબક્કા માટે ચૂંટણી પ્રચારનો અંત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1