Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

अगस्त में हो सकता हैं मोदी कैबिनेट में बदलाव

केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार की कैबिनेट में जल्द ही बड़ा बदलाव हो सकता हैं । इसको लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से चर्चा की हैं । ये बदलाव अगस्त के तीसरे हफ्ते में १८ अगस्त के आसपास हो सकता हैं । सूत्रों की मानें, तो इस फेरबदल में रक्षा मंत्रालय समेत ४ बड़े मंत्रालयों पर फैसला हो सकता हैं । वहीं काम ना करने वाले मंत्रियों की छुट्टी हो सकती हैं । इस फेरबदल में २०१९ के लोकसभा चुनावों का भी ध्यान रखा जाएगा । वहीं कुछ नए चेहरों को शामिल किया जा सकता हैं । इसके अलावा आने वाले विधानसभा चुनावों को भी ध्यान में रखा जाएगा । गौरतलब हैं कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह अब राज्यसभा में एंट्री ले रहे हैं । उम्मीद कि जा सकती हैं कि उन्हें सरकार में कोई बड़ी जिम्मेदारी मिल सकती हैं । हालांकि शाह इस बात को टाल रहे हैं । लखनऊ में उन्होंने कहा कि वह भाजपा अध्यक्ष पद से ही खुश हैं । बता दें कि वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने के बाद सूचना व प्रसारण मंत्रालय और शहरी विकास व आवास मंत्रालय का प्रभार क्रमशः केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और नरेन्द्र सिंह तोमर को दिया गया हैं । वहीं वित्तमंत्री अरुण जेटली भी रक्षामंत्री मनोहर परिकर के इस्तीफे के बाद से ही रक्षामंत्री का कार्यभार संभाल रहे हैं । पर्रिकर अब गोवा के मुख्यमंत्री हैं । इसी तरह अनिल माधव दवे के मई में निधन के बाद से केन्द्रीय विज्ञान व प्रोद्योगिकी मंत्री हर्षवर्धन उनके पर्यावरण मंत्रालय का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे हैं ।

Related posts

પુલવામા એટેક : એનઆઈએને સીસીટીવી દ્વારા મળ્યા મહત્વના પુરાવા

aapnugujarat

किराएदारों को बिजली के बिल पर केजरीवाल सरकार देगी सब्सिडी

aapnugujarat

યાંત્રિક ખામીને કારણે મુંબઈ મેટ્રોની ટ્રેન સેવા અડધો કલાક ખોરવાઈ; પ્રવાસીઓ હેરાન-પરેશાન

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1