Aapnu Gujarat
ગુજરાત

राज्य में पैदा हुई परिस्थिति के बाद नर्मदा महोत्सव और हेरिटेज कार्यक्रम स्थगित रखने घोषणा

राज्य में भारी बारिश की वजह से पैदा हुई परिस्थिति तथा मौसम विभाग की तरफ से आगामी ३ दिन अभी भारी बारिश के बारे में की गई घोषणा बाद राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा राज्य में आयोजित होनेवाले नर्मदा महोत्सव तथा अहमदाबाद में आयोजित होनेवाले हेरिटेज समारोह को स्थगित रखने की घोषणा की है । राज्य के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी ने सोमवार को बाढ़ से प्रभावित और असरग्रस्त ऐसे बनासकांठा जिले की मुलाकात लेते हुए पहले स्टेट इमरजन्सी कंट्रोलरुम की मुलाकात की थी । बाद में उन्होंने कहा है कि, राजस्थान में पैदा हुई बाढ़ की परिस्थिति के बाद छोड़ा जा रहा पानी राज्य में भारी बारिश की वजह से राज्य में अकाल जैसी परिस्थिति का निर्माण हो गया है । बनासकांठा जिला के असरग्रस्त क्षेत्रों के निरीक्षण के लिए रवाना होने से पहले उन्होंने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि, सरकार ने परिस्थिति से निपटने के लिए सभी कदम उठाये है । बनासकांठा के प्रभावित क्षेत्रों में एनडीआरएफ और बीएसएफ द्वारा रेस्क्यू ओपरेशन किया जा रहा है । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ भी सरकार लगातार संपर्क में है तथा उनके तक सभी जानकारियां पहुंचायी जा रही है । केन्द्र सरकार जरूरी ऐसी सभी मदद करेंगे ऐसा विश्वास उन्होंने व्यक्त करते हुए कहा कि, राज्य में नर्मदा महोत्सव का उत्सव हाल की परिस्थिति को देखते हुए स्थगित रखने का निर्णय किया गया है जिसकी तारीख अब बाद से जारी किया जाएगा । अहमदाबाद शहर को हेरिटेज सीटी का दर्जा मिलने के संदर्भ में आयोजित किया गया हेरिटेज समारोह को भी अब ६ अगस्त से शुरू किया जाएगा । दूसरी तरफ अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन की मंगलवार को आयोजित होनेवाली सामान्य सभा स्थगित रखी गई है । जो अब २८ जुलाई को होगी ।

 

Related posts

अंबाजी के जंगल में गर्मी की वजह से भीषण आग लग गई

aapnugujarat

શહેરમાં સ્વાઈનફલૂનો કહેર યથાવત જુન મહિનામાં ૧૫ કેસ સપાટીએ

aapnugujarat

રાજ્યસભાનાં ચૂંટણી પરિણામની રાહ જોતાં ભાજપનાં આગેવાનો અને કાર્યકર્તાઓ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1