Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अहमदाबाद में स्वाइन फ्लु का और एक केस दर्ज

अहमदाबाद शहर में एक तरफ फिलहाल मोनसून की मौसम है ऐसे समय में शहर के बोपल क्षेत्र में एक महिला को स्वाइन फ्लु की असर होने पर उसे निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करायी गई है । इस वर्ष में अभी तक में कुल १९ लोगों की मौत हो चुकी है । जबकि शहर में स्वाइन फ्लु के ८१ केस दर्ज किए गए है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार राज्य में पिछले एक वर्ष के अलावा समय से बॉर्डर जिला ऐसा कच्छ के अलावा राजकोट और अहमदाबाद शहर और अहमदाबाद जिला में भी स्वाइन फ्लु की बीमारी दिखाई देने पर स्वास्थ्य विभाग में खलबली मच गई है । अहमदाबाद शहर में इस वर्ष की शुरूआत में सेटेलाइट क्षेत्र की एक महिला को स्वाइन फ्लु के उपचार के लिए पहले निजी अस्पताल में भर्ती करायी गई थी । जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इसके साथ ही शहर के नरोडा क्षेत्र में रहते एक बुजुर्ग को स्वाइन फ्लु होने पर उसे उपचार के लिए सीविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था । जहां उनका उपचार के दौरान मौत हो गई थी । इस दौरान शहर के बोपल क्षेत्र में रहती एक महिला को स्वाइन फ्लु होने पर उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती करायी गई है । वर्ष २०१५ की बात की जाए तो गत वर्ष अहमदाबाद जिला और अहमदाबाद शहर में कुल मिलाकर १०० केस दर्ज किए गए थे । अहमदाबाद शहर में इस वर्ष की शुरूआत से अभी तक में स्वाइन फ्लु के ८१ केस दर्ज किए जा चुके है । सामान्य रूप से स्वाइन फ्लु के केस ठंडी की मौसम में दर्ज किया जाता है । फिर भी इस वर्ष स्वाइन फ्लु की बीमारी ने अपनी पेटर्न बदला हो इस तरह जनवरी से लेकर जुलाई महीने तक में यह बीमारी के कारण कुल मिलाकर १९ लोगों ने अपनी जान गंवाने पर प्रशासन में खलबली मच गई है । अहमदाबाद शहर में सरकारी अस्पतालों में एक सिर्फ सीविल अस्पताल में ही यह बीमारी के उपचार के लिए अलग आईसोलेशन वोर्ड कार्यरत है ।

Related posts

સઘન ઝાડા નિયંત્રણ પખવાડિયા અંતર્ગત તાલુકા હેલ્થ ઓફિસ વિરમગામ દ્વારા વર્કશોપ યોજાયો

aapnugujarat

1 ઓગસ્ટ બાદ ગુજરાતમાં સારા વરસાદની શક્યતા, અત્યાર સુધી સિઝનનો લગભગ 41% જેટલો વરસાદ

editor

લોક ડાઉનમાં પાન અને ગુટકા ખાનારાઓની કફોડી હાલત પાંચ ઘણા વધારે પૈસા ચુકવવાનો વારો….

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1