Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

आईटी सेक्टर में नोकरी जाने का खतरा बढ रहा है

आईटी सेक्टर में कोई जॉब सिक्यॉरिटी नहीं है । मुझे अपने परिवार को लेकर चिंता हो रही है । यह सूइसाइड नोट पूणे में एक आईटी फर्म में काम करने वाले एक व्यक्ति ने गत बुधवार को अपनी जान लेने से पहले लिखा । उसी तरह ६० साल के एक व्यक्ति अपनी बेटी के बारे में बताते है कि उनकी बेटी अचानक बेहद शांत रहने लगी है । पिता ने जब इस बारे में जानकारी निकाली तो पता चला कि उनकी बेटी की नौकरी चली गई है । उसके बावजूद वह रोजाना ऑफिस जाने के लिए घर से निकलती है । उन्होंने बताया कि उनकी बेटी अब इस समस्या से निपटने के लिए काउंसलर की मदद ले रही है । आईटी कंपनियों में छंटनी की तलवार इस फील्ड के लोगों के लिए बड़ा सिरदर्द बन गई है । इसकी वजह से कई ऐसी खबरें भी आ रही है जो कर्मचारियों के मानसिक दबाव के बारे में बताती हैं । कर्मचारियों को इस टेंशन से निजात पाने के लिए काउंसलिंग की मदद लेनी पड़ रही है । ‘यार दोस्त’ नाम के ऑनलाइन काउंसलिंग प्लैटफॉर्म ने ऐसी समस्याओं से निपटने के लिए ‘फायर्ड टू फायर्ड अप’ सेशन की शुरूआत की । बताया जा रहा है कि पिछले २९ जून से १ जुलाई तक काउंसलिंग के लिए टॉल फ्री नंबर पर २६० कॉल्स और ८०० चैट रिक्वेस्ट आई । ‘यार दोस्त’ पर आई कॉल्स में ४३ प्रतिशत लोग ऐसे थे, जो आईटी फर्म में काम करते थे और नौकरी जाने की वजह से डिप्रेशन में थे । इन कॉल्स में सबसे ज्यादा कॉल कर्नाटक (१५÷)  से थीं । इसके बाद महाराष्ट्र (१२÷), दिल्ली (११÷) से थीं । यहां तक कि नॉर्थ ईस्ट, उड़ीसा, और हिमाचल प्रदेश जैसे इलाकों से भी कई कॉल आई । ‘यार दोस्त’ की सीईओ रिचा सिंह ने बताया, नौकरी जाने का डर बेहद खतरनाक होता है । यहां तक कि जो लोग इससे बच गए वे भी इसलिए परेशान है कि कहीं अगला नंबर उनका तो नहीं । एक युवती पिछले एक दशक से एक आईटी फर्म में काम कर रही है । वह अपने करियर को लेकर काफी भरोसेमंद थीं, लेकिन यह भरोसा उस वक्त डगमगा गया जब उन्होंने अपने आसपास बैठने वाले लोगों की नौकरी जाते देखा ।

Related posts

पजेशन में देरी की तो जेल जाएंगे अधिकारी : आम्रपाली पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश

aapnugujarat

US मोटरसाइकिलों पर भारत लगाता है 100% टैक्स, हम ‘बेवकूफ’ नही हैं : ट्रंप

aapnugujarat

વોડાફોન-આઇડિયા મર્જરને સરકારે આપેલ લીલીઝંડી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1