Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

पुरानी ५०० और १००० की नोट की गिनती अब भी जारी

नोटबंदी के बाद आखिर सरकार के पास कितने रुपये पुराने नोट के रुप में आए यह सवाल आपके मन में भी आता होगा । लेकिन इसका जवाब पाने के लिए अभी आपको थोड़ा और इंतजार करना होगा । क्योंकि रिजर्व बैंक के गवर्नर के अनुसार इन नोटों की गिनती अभी जारी हैं । उल्लेखनीय है कि बुधवार को संसद की वित्त मामलों की स्थाई समिति के सामने पेश हुए रिजर्व बैंक के गर्वनर उर्जित पटेल से सदस्यों ने यही सवाल पूछा कि नोटबंदी के बाद रिजर्व बैंक के पास कितने रुपये आए । इस पर गवर्नर ने बताया कि नोटबंदी के समय १७.७ लाख करोड़ रुपये की मुद्रा बाजार में थी, जिसमें से अधिकांश ५०० और १००० रुपये ते नोट थे । लेकिन इसमें से कितना रुपया पुराने नोट के रुप में वापस आया तो उन्होंने कहा कि पुराने नोट आने का सिलसिला अभीभी जारी हैं । और गिनती अभी पूरी नहीं हुई हैं । आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल ने खुलासा किया कि नेपाल और भूटान से पुराने भारतीय नोट अभी भी आ रहे हैं । हाल में ही सहकारी बैकों को फिर से पुराने नोट जमा कराने की अनुमति दी गई थी । ऐसे में इतने पुराने नोटों को गिनना आसान नही हैं । नोटों को तेजी से गिनने के लिए कर्मचारी रात दिन काम कर रहे हैं । और इसके लिए अत्याधुनिक नई मशीनें भी खरीदी गई हैं । जब उनसे यह जानना चाहा कि यह गिनती कब पूरी होगी तो उर्जित पटेल ने कोई समय सीमा नहीं बताई हैं ।

Related posts

એશિયાનો આર્થિક વિકાસ ૦.૯ ટકા સુધી ઘટી શકે : આઇએમએફ

aapnugujarat

મેક ઇન ઇન્ડિયાને ફટકો : બુલેટ ટ્રેનનાં બધાં ચાવીરૂપ કોન્ટ્રાક્ટ જાપાનને જ મળ્યાં

aapnugujarat

દુનિયામાં થયેલા ત્રાસવાદી હુમલાનું સેન્ટર એક રહ્યું છે

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1