Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

कश्मीर की ओर नजर उठाई तो भुगतने होंगे गंभीर परिणाम : भारतीय थिंक टैक का चीन को करारा जवाब

सिक्किम में भारत और चीन के बीच जारी गतिरोध के दौरान चीन बयानबाजियों से बाज नहीं आ रहा हैं । चीन के थिंक टैंक ने तो यहां तक धमकी दे दी कि कोई तीसरा देश कश्मीर में दखल दे सकता हैं । लेकिन चीन की इस गीदड़ भभकी पर करारा जवाब देते भारतीय थिंक टैंक ने उसे न सिर्फ हास्यास्पद बताया हैं । बल्कि चेतावनी दी है कि अगर चीन ने कश्मीर की तरफ नजर भी उठाई तो उसे गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । भारतीय थिंक टैंक आब्जर्वर्स रिसर्च फाउंडेशन की सदस्य और भारत चीन के राजनीतिक मामलों की एक्सपर्ट राजेश्वरी राजगोपालन ने चीन के थिंक टैंक द्वारा जारी गीदड़ को हास्यास्पद करा दिया हैं । राजेश्वरी राजगोपालन ने कहा कि यह बयान सरकार का बयान नहीं है, बल्कि किसी विशेषज्ञ की राय है । विशेषज्ञों की राय जरुरी नहीं कि देश की पॉलिसी हो । यह बयान बेहद हास्यास्पद है, क्योंकि अगर चीन की नीयत विवादित क्षेत्रों से दूर रहने की है तो फिर वह चीन -पाकिस्तान के आर्थिक कॉरिडोर में क्यों शामिल हैं । चीन के थिंक टैंक द्वारा कश्मीर में घुसने की चेतावनी पर राजेश्वरी राजगोपालन ने कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव की स्थिति में ऐसे हास्यास्पद बयान आते रहेंगे ।लेकिन चीन अगर उन बयानों से आगे इसे साबित करने की मंशा रखता है तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । सीमा पर चीन लगातार तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहा हैं और इस तनाव के दौरान चीन की मीडिया दोनों देशों के बीच आग में घी डालने का काम कर रही हैं । भारतीय थिंक टैक भी चीन को चेतावनी दे रहे हैं कि उसने भारत के खिलाफ हिमाकत करने की कोशिश की, तो उसे इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे । पिछले दिनों रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने भी कहा था कि भारत अब तो भारत नहीं है जो १९६२ में था ।

Related posts

અમેરિકા : બોંબ સાયક્લોનનો આતંક, લાખો લોકો મુશ્કેલીમાં

aapnugujarat

જેરુસલેમને ઈઝરાયલની રાજધાની તરીકે માન્યતા અપાયા બાદ આરબમાં વધી શકે છે તણાવ

aapnugujarat

IMF की दुनियाभर की सरकारों को सलाह, इकोनॉमी में रिकवरी के लिए एक और राहत पैकेज दें

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1