Aapnu Gujarat
રમતગમત

विंबलडन : फेडरर ज्वेरेव को हराकर अंतिम १६ में पहुंचे

रोजर फेडरर और नोवाक जोकोविच ने सेंट्रल कोर्ट पर अपने-अपने मैच जीतकर विंबलडन टूर्नमेंट के अंतिम १६ में जगह बना ली है । सात बार के चैंपियन फेडरर ने १५वीं बार विंबलडन के अंतिम १६ में जगह बनाई है, जबकि जोकोविच १०वीं बार ऐसा करने में सफल हुए हैं । फेडरर ने जर्मनी के मिशा ज्वेरेव को ७-६ (७/३), ६-४, ६-४ से हराया । ३ बार के चैंपियन जोकोविच ने अपने प्रतिद्वंद्वी लातविया के अर्नर्स्ट गुलबिस को ६-४, ६-१, ७-६ (७/२) से हराया । अब क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए जोकोविच को फ्रांस के एड्रियन मानारिनों से भिड़ना होगा । फेडरर को अपने अगले मुकाबले में ‘बेबी फेड’ के नाम से मशहूर ग्रिगोर दिमित्रोव से भिड़ना होगा । फेडरर ने दिमित्रोव की तारीफ करते हुए कहा कि जब भी वह उनके (दिमित्रोव ) के खिलाफ मुकालबले में उतरे हैं वह पिछली बार की तुलना में बेहतर नजर आए हैं ।

Related posts

સિલિકને હરાવી ફેડરર વિમ્બલ્ડન ટેનિસ ચેમ્પિયનશીપ જીતી

aapnugujarat

ઋષભમાં તમામ ફોર્મેટમાં રમવાની ક્ષમતા : દ્રવિડ

aapnugujarat

ભારત અને શ્રીલંકાની વચ્ચે આજે મોહાલીમાં વનડે મેચ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1