Aapnu Gujarat
ગુજરાત

शहर में विभिन्न प्रोजेक्ट को लेकर म्युनि द्वारा ५,८०० से अधिक पेड़ों को हटाने का खुलासा

एक तरफ अहमदाबाद शहर को ग्रीनसिटी बनाने के आयोजन कागज पर म्युनिसिपल प्रशासन की तरफ से किया जा रहा है तब दूसरी तरफ सामने आये खुलासे में अहमदाबाद शहर में चल रहे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट सहित के अन्य प्रोजेक्ट के कारण सात वर्ष में कुल मिलाकर ५,८००से अधिक पेड़ों को हटाया गया है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार राज्य के वन विभाग की तरफ से अहमदाबाद शहर में छोटे या बड़े मिलाकर कुल कितने पेड़ स्थित है इस बारे में ट्रीसेन्सस का काम शुरू किया गया था । यह गिनती के बाद अहमदाबाद शहर के विभिन्न क्षेत्रों में उस वर्ष में कुल मिलाकर ६.१८ लाख पेड़ थे । इसके बाद घटनाक्रम में अहमदाबाद शहर में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में चल रहे बीआरटीएस कोरिडोर का काम हो या तो मेट्रो रेल प्रोजेक्ट से संबंधित कार्यवाही प्रोजेक्ट को पूरा करने के मामले में शहर के पेड़ों को काटा गया है । म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के एक सीनियर अधिकारी के बताये अनुसार म्युनिसिपल प्रशासन द्वारा ड्रेनेज लाइन डालने के लिए, हाउसींग प्रोजेक्ट के लिए तथा फ्लायओवर बनाने के लिए पेड़ों को काटा गया है । कोई भी एक पेड़ को बोने से सहज १५ से २० वर्ष समय गुजर जाता है इस परिस्थिति में अहमदाबाद शहर के दक्षिण जोन, नये पश्चिम जोन और उत्तरजोन में सबसे ज्यादा पेड़ प्रोजेक्ट के नाम पर म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन द्वारा हटाये जाने का खुलासा हुआ है ।साल २०१५-१६ में म्युनिसिपल कोर्पोरेशन द्वारा शहर के विभिन्न इलाकों में कुल मिलाकर २२०० पेड़ काटे गए हैं । इसके साथ ही साल २०१६-१७ तक अब तक कुल मिलाकर ७५६ पेड़ इन्कमटेक्स फ्लाय ओवर, अंजलि फ्लाय ओवर या रोड़ चौड़ा करने के नाम पर पेड़ काटे गए हैं।

 

Related posts

नारणपुरा में एक ही रात में दो मकान के ताले टूटे

aapnugujarat

કડીમાં પીઝા શોપમાં આગ ભભુકી ઉઠી

editor

वेजलपुर विधानसभा मत क्षेत्र में ईवीएम जमा कराने के मुद्दे पर रात दो बजे तक हंगामा

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1