Aapnu Gujarat
ગુજરાત

अल्पेश ठाकोर दूध और दही में  पैर रखकर राजनीति करता है : हार्दिक पटेल

पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति के कन्वीनर हार्दिक पटेल ने आज ओबीसी एकता मंच के प्रमुख अल्पेश ठाकोर पर दोहरी नीति अपनाते होने का आरोप लगाया हैं । अल्पेश ठाकोर दूर और दहीं दोनों में पैर रखते हैं और राजनीति करते हैं । सूरत में आज सुबह पुलिस स्टेशन में पेशी के लिए आए हार्दिक पटेल ने अल्पेश ठाकोर पर निशाना साधते हुए कहा कि वह ठाकोर समाज के नाम पर राजनीति खेल रहे हैं । पहले अल्पेश ठाकोर ने कहा था कि पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति का उन्हें समर्थन मिल रहा हैं । लेकिन हार्दिक पटेल द्वारा सूरत में दिए गए निवेदन से साफ हो जाता हैं कि ऐसा कुछ नहीं हैं । उल्लेखनीय हैं कि गत दिन ओबीसी एकता मंच के प्रमुख अल्पेश ठाकोर द्वारा राज्य में दूधबंदी का एलान किया गया था । किसानों का कर्ज माफ करने के लिए तथा पशुपालकों को उचित कीमत मिले इसकी मांग के साथ ओबीसी एकता मंच द्वारा आज तक का अल्टीमेटम दिया गया था, लेकिन सरकार द्वारा कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर ओबीसी एकता मंच के नेता अल्पेश ठाकोर द्वारा बुधवार को दूधबंदी का ऐलान दिया गया था । जिसकी वजह से बुधवार को सुबह में अल्पेश ठाकोर और इसके कार्यकर्ता द्वारा सरखेज- गांधीनगर हाईवे पर जायडस चार रास्ते के पास दूध गिराकर विरोध किया गया था । अल्पेश ठाकोर और इसके कार्यकर्ताओं द्वारा खुलेआम मंजूरी बिना कार्यक्रम किए जाने पर सोला पुलिस ने उनको हिरासत में लिया गया था । अल्पेश ठाकोर को हिरासत में लिए जाने पर ओबीसी एकता मंच के कार्यकर्ताओं ने सोला पुलिस स्टेशन पहुंचकर हंगामा किया था । अल्पेश ठाकोर को बरी करने के लिए नारेबाजी की गई थी ।

Related posts

ઉદ્યોગો માટેની જમીનના કાયદામાં ધરખમ સુધારા લાવતું બિલ ટૂંક સમયમાં વિધાનસભામાં લવાશે

aapnugujarat

ગુજરાત સરકાર લવ જેહાદને નાથવા ધર્મ સ્વાતંત્ર્ય સુધારા વિધેયક રજૂ કરશે

editor

રાષ્ટ્રસંત પરમ ગુરુદેવ શ્રી નમ્રમુનિ મહારાજ સાહેબના 51મો જન્મોત્સવ ઉજવાયો

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1