Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

देश में कोरोना वायरस के मिले 12,881 नए केस

देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 12,881 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। बुधवार के मुकाबले आज रिपोर्ट किए गए मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। कल संक्रमण के 11,610 नए मामले सामने आए थे। वहीं, संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर एक करोड़ छह लाख से ज्यादा हो चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 12,881 नए संक्रमित मिले हैं। इस तरह देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,09,50,201 हो गई है। वहीं, इस दौरान 101 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है, इसके बाद कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 1,56,014 हो गई है।
देश में संक्रमणमुक्त मरीजों की संख्या बढ़कर 1,06,56,845 हो गई है। वहीं पिछले 24 घंटे में 11,987 मरीजों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं, देश में कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या लगातार दो लाख से नीचे बनी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में कोविड-19 के कुल सक्रिय मामलों की संख्या 1,37,342 है, जिनका अस्पताल में इलाज जारी है। वहीं अब तक 94,22,228 स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है।

Related posts

भारत में कोरोना के मामलों में आई कमी

editor

लवेपोरा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

aapnugujarat

AIADMK declares candidates for 2 Rajya Sabha seats

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1