Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जीएसटीः २२ राज्यों के चेकपोस्ट को हटाया गया

गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आने से भारतीय अर्थव्यवस्था को सचमुच फायदा होने वाला हैं । इस पर अलग अलग राय आ रही हैं। लेकिन आंकड़े बताते है कि गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स से भारत की अर्थव्यवस्था को सालाना २३०० करोड़ रुपये की भारी बचत होगी । अब तक राज्यों के चेक पोस्ट्‌स पर ट्रकों को जगह -जगह रुकना पड़ता था । वित्त मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक २२ राज्य चेक पोस्ट्‌स खत्म कर चुके हैं । माना जा रहा है कि अब जीएसटी के चलते ट्रकों की आवाजाही तेज होगी और रास्ते की बाधाएं हटने से भारी बचत होगी । बर्ल्ड बैंक की २००५ की रिपोर्ट के मुताबिक चेकपोइंट्‌स पर ट्रकों को होने वाली देरी के चलते सालाना ९ अरब रुपये से लेकर २३ अरब रुपये तक का नुकसान होता हैं । ओपरेटिंग आवर्स के इस नुकसान को टालकर इस स्थिति से बचा जा सकता हैं । हालांकि इस आंकड़े में तमाम चेक पोस्ट्‌स से निकलने के लिए ट्रकों की ओर दी जाने वाली घूस को शामिल नहीं किया गया हैं । वरना यह आंकड़ा ९०० करोड़ रुपये से ७२०० करोड़ तक पहुंच सकता हैं । स्टडी के मुताबिक इस तरह की घूस से इकोनमी को सीधे तौर पर नुकसान नहीं होता, लेकिन सरकार को मिलने वाले राजस्व को जरुर चपत लगती हैं । लेकिन अब चेक पोस्ट्‌स पर ट्रकोंका लेट होना बीते दौर की बात हो सकता हैं । जीएसटी से पहले के दौर में चेक पोस्ट गुड्‌स के मूवमेंट पर टैक्स कलेक्ट करते थे ।

Related posts

શેરબજાર ફ્લેટ : સેંસેક્સ ૩૦ પોઇન્ટ સુધરીને બંધ

aapnugujarat

વડાપ્રધાન મોદીની તસવીર અપમાનજનક રીતે વાપરવા બદલ એઆઇબી સામે પોલીસ કેસ

aapnugujarat

ओपरेशन ऑल ऑउट : सेना ने कुल ८० आतंकी मार गिराए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1