Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जीएसटीः २२ राज्यों के चेकपोस्ट को हटाया गया

गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) आने से भारतीय अर्थव्यवस्था को सचमुच फायदा होने वाला हैं । इस पर अलग अलग राय आ रही हैं। लेकिन आंकड़े बताते है कि गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स से भारत की अर्थव्यवस्था को सालाना २३०० करोड़ रुपये की भारी बचत होगी । अब तक राज्यों के चेक पोस्ट्‌स पर ट्रकों को जगह -जगह रुकना पड़ता था । वित्त मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद से अब तक २२ राज्य चेक पोस्ट्‌स खत्म कर चुके हैं । माना जा रहा है कि अब जीएसटी के चलते ट्रकों की आवाजाही तेज होगी और रास्ते की बाधाएं हटने से भारी बचत होगी । बर्ल्ड बैंक की २००५ की रिपोर्ट के मुताबिक चेकपोइंट्‌स पर ट्रकों को होने वाली देरी के चलते सालाना ९ अरब रुपये से लेकर २३ अरब रुपये तक का नुकसान होता हैं । ओपरेटिंग आवर्स के इस नुकसान को टालकर इस स्थिति से बचा जा सकता हैं । हालांकि इस आंकड़े में तमाम चेक पोस्ट्‌स से निकलने के लिए ट्रकों की ओर दी जाने वाली घूस को शामिल नहीं किया गया हैं । वरना यह आंकड़ा ९०० करोड़ रुपये से ७२०० करोड़ तक पहुंच सकता हैं । स्टडी के मुताबिक इस तरह की घूस से इकोनमी को सीधे तौर पर नुकसान नहीं होता, लेकिन सरकार को मिलने वाले राजस्व को जरुर चपत लगती हैं । लेकिन अब चेक पोस्ट्‌स पर ट्रकोंका लेट होना बीते दौर की बात हो सकता हैं । जीएसटी से पहले के दौर में चेक पोस्ट गुड्‌स के मूवमेंट पर टैक्स कलेक्ट करते थे ।

Related posts

स्मृति का राहुल पर तंज, कहा – हाथरस कूच इंसाफ के​लिए नही, राजनीति के लिए है

editor

‘પાક. પર હુમલો કરવા માટે સેનામાં મુસ્લિમ રેજિમેન્ટ બનાવવામાં આવે’

aapnugujarat

SPG संशोधन विधेयक पास, गृहमंत्री ने कहा गांधी परिवार के सुरक्षा में वही जवान तैनात जो कभी एसपीजी में थे

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1