Aapnu Gujarat
રમતગમત

व्यस्त साल में खिलाड़ियों को रोटेट और आराम देगी इंग्लैंड : रूट

कप्तान जोए रूट ने कहा कि 2021 में व्यस्त कार्यक्रम होने के कारण खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा और रोटेट किया जाएगा। इस साल इंग्लैंड को 17 टेस्ट मैच खेलने हैं जिसकी शुरुआत जनवरी में श्रीलंका दौरे से हो रही है। इंग्लैंड को श्रीलंका में दो टेस्ट मैच खेलने हैं और इसके बाद वह भारत में चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। उपमहाद्वीप में वह श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच 14 से 18 जनवरी के बीच खेलेगी और आखिरी टेस्ट चार से आठ मार्च के बीच भारत में खेलेगी।
रूट ने श्रीलंका जाने से पहले शनिवार को कहा, “आप आने वाले दौरों पर होने वाली क्रिकेट की तादाद को देखिए और पूरी प्रक्रिया से गुजरना हर किसी के लिए संभव नहीं है। रोटेशेन और रेस्ट देना अगले चरण के मैचौं के अहम हिस्से होंगे। खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ के साथ ही शारीरिक स्वास्थ भी काफी अहम है क्योंकि इस स्थिति में कई सारे मैच लगातार खेलने हैं और यह बड़ी चुनौती होगी।” इंग्लैंड को साल के अंत में आस्ट्रेलिया के साथ एशेज सीरीज भी खेलनी है। रूट ने कहा, “हमें चयन को लेकर काफी लचीला रहना होगा जो उन लोगों के लिए मौके पैदा करेगा जो अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। यह काफी रोचक है और टीम को बनाने का एक और तरीका।”

Related posts

ધોનીને ટીમમાં સામેલ કરવા સૌરવને ૧૦ દિવસ સુધી મનાવ્યા હતા : મોરે

editor

एशेज सीरीज : स्मिथ के शतक ने कंगारुओं को संकट से उबारा

aapnugujarat

मेसी अर्जेंटीना के पहले विश्व कप क्वॉलिफायर मैच से सस्पेंड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1