Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कोलकाता में CBI की छापेमारी, तृणमूल नेता के खिलाफ लुकआउट नोटिस

पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने छापेमारी की है। ये छापेमारी पशु तस्करी के मामले में हुई। जिसमें तृणमूल यूथ कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा का भी नाम शामिल है। मिश्रा काफी वक्त से फरार चल रहे हैं, जिस वजह से सीबीआई ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस भी जारी किया है।
जानकारी के मुताबिक, पशु तस्करी मामले के तार कोलकाता के कई व्यवासियों और नेताओं से जुड़े हैं। इसी संबंध में सबूत जुटाने के लिए सीबीआई की टीम ने गुरुवार सुबह कई जगहों पर छापेमारी की। वहीं सीबीआई की एक टीम तृणमूल यूथ कांग्रेस के महासचिव विनय मिश्रा के परिसर में भी पहुंची और दस्तावेज खंगाले। कई बार नोटिस के बाद भी विनय मिश्रा सीबीआई के सामने नहीं पहुंचे, जिस वजह से उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। बांग्लादेश और भारत सीमा पर बड़े पैमाने पर पशुओं की तस्करी होती है, लेकिन मामला तब चर्चा में आया जब 21 सितंबर को सीबीआई की कोलकाता शाखा ने इसमें केस दर्ज किया। इस केस में बीएसएफ की 36वीं बटालियन के पूर्व कमांडेंट सतीश कुमार का भी नाम शामिल था। नवंबर में सीबीआई ने उनसे काफी देर तक इस मामले में पूछताछ की, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिलने की वजह से उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। सतीश कुमार वर्तमान में छत्तीसगढ़ में तैनात हैं और उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 बी और धारा 7, 11 और 12 भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है। छापेमारी के बाद ही उनके कोलकाता स्थित घर को भी सील किया गया था।

Related posts

શરદ પવારનો દાવો- બીજેપીની સરકાર બની તો અટલ સરકારની જેમ ૧૩ દિવસમાં જ પડી જશે

aapnugujarat

कोरोना संकट के कारण नहीं होगा संसद का शीतकालीन सत्र

editor

રોહિંગ્યા મુસ્લિમોએ મ્યાનમાર પરત ફરવાનો ઈન્કાર કર્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1