Aapnu Gujarat
મનોરંજન

कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों की मदद के लिए आगे आए शाहरुख खान

‘किंग खान’ शाहरुख खान अपनी दरियादिली के लिए खूब जाने जाते हैं। शाहरुख बीते कुछ महीनों से लगातार कोरोना वायरस से लड़ रहे मरीजों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। वहीं अब एक बार फिर शाहरुख ने मदद के लिए अपने हाथ आगे बढ़या है। किंग खान ने कोरोनावायरस से प्रभावित लोगों की मदद के लिए 500 रेमडेसिविर इंजेक्शन का दान किए है। जानकारी के लिए बता दें कि रेमडेसिवीर COVID-19 के इलाज के लिए FDA (अमेरिका के खाद्य और औषधि प्रशासन) द्वारा अनुमोदित पहली दवा है। एसआरके की मीर फाउंडेशन नामक संस्था ने कुल 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन प्रदान किए हैं। इस बात की जानकारी खुद स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने ट्वीट कर दी।
इसके साथ ही उन्होंने मीर फाउंडेशन और शाहरुख का धन्यवाद किया। सत्येंद्र जैन का ट्वीट कर लिखा- ‘हम ऐसे समय पर 500 रेमडेसिवीर इंजेक्शन दान करने के लिए श्री शाहरुख खान और मीर फाउंडेशन केबहुत आभारी हैं, जब इनकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। हम संकट के समय आपके द्वारा दिए गए समर्थन से अभिभूत हैं।’
इससे पहले भी शाहरुख ने कोरोना काल में बड़े स्तर पर मदद की है। जब महाराष्ट्र में कोरोना केस तेजी से बढ़ रहे थे, उस समय शाहरुख ने अपने मुंबई वाले ऑफिस को एक क्वारंटीन सेंटर बनाया था। इसके अलावा शाहरुख की तरफ से 25 हजार पीपीई किट भी डोनेट की
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख पठान में दिखाई देंगे। इस मूवी की शूटिंग किंग खान ने मुंबई में शुरु कर दी है। हाल ही में सोशल मीडिया पर शाहरुख खान की कुछ तस्वीरें वायरल हुई थी जो मुंबई में स्‍टूडियो के बाहर की थी। इस दौरान बढ़े हुए बालों के साथ शाहरुख का अंदाज दमदार दिखे।

Related posts

ચિત્રાંગદા નિર્માણ ક્ષેત્રે કુદી પડવા માટે સજ્જ

aapnugujarat

અથિયા લાંબી ઈનિંગ્સ રમવા માટે ઇચ્છુક બની

aapnugujarat

વાણી કપુર પાસે ફિલ્મ નથી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1