Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

पालघर भीड़ हिंसा मामले में 47 आरोपियों को मिली जमानत

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की अदालत ने पालघर भीड़ हिंसा मामले में सोमवार को 47 आरोपियों को जमानत दे दी। जिला जज पीपी जाधव ने आरोपियों को 15-15 हजार रुपये की जमानत राशि पर छोड़ने का आदेश दिया। पिछले महीने अदालत ने 58 आरोपियों को जमानत दी थी।
मामले में पुलिस अब तक 200 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपियों के वकील अमृत अधिकारी और अतुल पाटिल ने अदालत में बताया, उनके मुवक्किलों का मामले से कोई लेना देना नहीं है और पुलिस ने उन्हें संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया है।
महाराष्ट्र के पालघर जिले में इस साल 16 अप्रैल को बच्चा चोरी के शक में दो साधुओं महाराज कल्पवृक्षगिरी (70), सुशीलगिरी महाराज (35) व उनके ड्राइवर नीलेश (30) को पीट पीटकर मार डाला था। दोनों साधु अंतिम संस्कार में शामिल होने गुजरात जा रहे थे। मामले में महाराष्ट्र पुलिस की सीआईडी (अपराध) ने आरोपपत्र दायर किया था।

Related posts

बड़ी ख़बर : देशी वैक्सीन का जल्द शुरू होगा मनुष्यों पर परीक्षण…!

editor

राहुल के 15 मिनट के बयान पर शाह का पलटवार

editor

પાંચ વર્ષોમાં ૨૩૯ અબજ ડોલર એફડીઆઈ મળી : નાણા મંત્રી પીયુષ ગોયલ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1