Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારબિઝનેસ

जीएसटी लॉन्च करने तैयार है केन्द्र की मोदी सरकार

जीएसटी लॉन्च को लेकर केन्द्र सरकार ने पूरी तैयारी कर ली हैं । देश में कल आधी रात १२ बजे जीएसटी लॉन्च हो जाएगा । इस मौके को खास बनाने के लिहाज से संसद भवन के चारों और लाइटिंग की गई हैं । लॉन्च के दौरान वित्तमंत्री अरुण जेटली, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति देश को संबोधित भी करेंगे । एक ओर जहां इस मौके पर केन्द्र की मोदी सरकार जबरदस्त तैयारियों में लगी हैं तो वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने इस कार्यक्रम से किनारा कस लिया हैं । कांग्रेस ने साफ कर दिया है कि वह जीएसटी के लिए बुलाए गए संसद के विशेेष सत्र में शामिल नहीं होगे । कांग्रेस नेता सत्यव्रत चतुर्वेदी ने कहा कि हम आधी रात के जीएसटी के कार्यक्रम में हिस्सा लेने नहीं जाएगे । कांग्रेस का कहना है कि यह कोई भारत छोड़ो आंदोलन की ५०वीं सालगिरह या फिर आजादी की ५०वीं सालगिरह थोड़े ही है जो आधी रात को सरकार द्वारा ऐसा आयोजन किया जा रहा हैं । वहीं दूसरी ओर सरकार कह चुकी हैं कि हम चाहते हैं कि सभी पार्टियां इस एतिहासिक मौके पर मौजूद रहे तो अच्छा रहेगा । यह एतिहासिक पल है जीएसटी लांच का । सरकार की ओर से कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को भी आमंत्रित किया गया हैं । भाजपा ने उन्हें डायस पर बैठने के लिए आमंत्रित किया हैं । डीएमके और तृणमूल कांग्रेस ने पहले ही साफ कर दिया है कि वह सरकार के इस प्रोग्राम में शामिल नहीं होगी । इस मौके पर डायस पर राष्ट्रपति वाइस प्रेसिडेंट, स्पीकर, प्रधानमंत्री रहेगे । लेकिन दो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और देवगौड़ा को भी उनके साथ बैठके के लिए आमंत्रित किया गया हैं ।

Related posts

૨૪ કલાકમાં ૯૮૦ ફ્લાઈટ્‌સ ઓપરેટ કરી : મુંબઈ એરપોર્ટનો નવો વિક્રમ

aapnugujarat

રાજસ્થાન ચૂંટણી : સીએમ વસુંધરા રાજેના રાહુલ પર પ્રહાર

aapnugujarat

नोटों को पहचानने के लिए अब ऐप लाएगा आरबीआई

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1