Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

मुंबई आतंकी हमले के लिए पाकिस्तानी बैंकों ने की फंडिंग

आतंकवाद के पनाहगाह पाकिस्तान का नापाक चेहरा एक बार फिर से दुनिया के सामने बेनकाब हो गया हैं ।पाकिस्तानी बैकों ने २६-११ मुंबई आतंकी हमले और ९-११ में अमेरिका में आतंकी के लिए फंडिंग की थी । ग्लोबल लीक्स नामक ग्रुप ने खुलासा किया कि कुछ खाड़ी देशों ने साल २००८ में मुंबई और २००१ में अमेरिका में आतंकी हमले के लिए फंडिंग करने को पाकिस्तानी बैकों और संयुक्त अरब अमीरात के शाही परिवार के मालिकाना वाले बैकों का इस्तेमाल किया । ग्लोबल लीक्स के मुताबिक पाकिस्तान स्थित बैंक अल फलह एवं यूनाइटेड बैंक लिमिटेड और यूएई स्थित दुबई इस्लामिक बैंक ने हमले करने के लिए लश्कर ए तैयबा और जमात उद दावा के आतंकियों को फंडिग की । २६-११ मुंबई हमले को लश्कर और जमात उद दावा के आतंकियों ने अंजाम दिया था । इसमें १६६ लोगों की जान चली गई थी, जबकि ३०० से ज्यादा लोग जख्मी हो गए थे । अब आतंकी हमले के पीडित अमेरिकी नागरिकों ने इन देशों के खिलाफ केस दाखिल करना शुरु कर दिया हैं । इनका कहना है कि ये देश न सिर्फ ९-११ के आतंकी हमले में शामिल रहे, बल्कि २६-११ मुंबई हमले में भी शामिल रहे । हाल ही में यूएई ने अमेरिका को धमकी दी थी कि अगर उसके खिलाफ केस चलाने की इजाजत दी तो आपसी रिश्ते खराब हो जाएगे । इसका खुलासा युएई के राजदूत के लीक ईमेल से हुआ था ।

Related posts

2 दिन के लेह दौरे पर सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे

editor

Government is only trying to blame opposition, It’s unable to find solutions : Manmohan Singh

aapnugujarat

અજીત દોભાલની યાત્રાને લઇને ચીની મિડિયા સંપૂર્ણ વિભાજિત

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1