Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

जीएसटी के शुरुआती दिनों में होगी मुश्किलेंः जेटली

जीएसटी लागू करने के दौरान शुरु में कुछ दिक्कते आ सकती हैं । यह वित्तमंत्री अरुण जेटली का मानना है । जेटली ने कहा कि जीएसटी लागू होने के बाद लोगों को शुरु में कुछ परेशानियां हो सकती हैं । लेकिन इस नई टैक्स व्यवस्था से कर चोरी कम करने और महंगाई रोकने में बड़ी मदद मिलेगी । जेटली ने कहा कि जीएसटी काउंसिल अचल संपत्ति कारोबार को अगले साल तक नयी कर प्रणाली के दायरे में लाने पर विचार करेगी तथा नयी व्यवस्था में एक दो साल में पेट्रोलियम उत्पादों पर कराधान के बारे में भी समीक्षा की जाएगी । वित्तमंत्री ने पहली बार यह कहा है कि जीएसटी लॉन्च के शुरुआती दिनों में लोगों को कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं क्योंकि किसी भी बड़े आर्थिक बदलाव की अपनी कुछ परेशानियां होती हैं । लेकिन यह दूर होगी तथा देश नयी अप्रत्यक्ष कर व्यवस्था से बड़ा फायदा होगा । वस्तु एवं सेवा कर एक जुलाई को लागू होगी तथा उसके अंतर्गत उत्पाद, सेवा शुल्क और वैट जैसे अप्रत्यक्ष कर आ जायेगे । किरोसिन, नाफ्था और एलपीजी जैसे उत्पाद जीएसटी के दायरे में लागे गये हैं जबकि कच्चा तेल, प्राकृतिक गैस, विमान ईधन, डीजल और पेट्रोल को शुरु के कुछ सालों के लिए जीएसटी से बाहर रखा गया है । केन्द्र सरकार ने नवम्बर २०१६ में नोटबंदी लागू की । इस कदम से सरकार का मकसद देश में कालेधन पर लगाम लगाना था । वहीं इस फैसले ने एक झटके में पूरे देश में संचालित ८६ फीसदी करेंसी को अमान्य घोषित कर दिया और उसकी वजह नई करेंसी का संचार शुरु किया । इससे कालेधन पर कितना अंकुश लगा यह आकंड़े तो फिलहाल सरकार को नहीं मिले लेकिन फैसले से पूरे देश में बड़ा करेंसी संकट खड़ा हो गया । देशभर में एटीएम व्यवस्था पूरी तरह से ठप पड़ गई और बैकों के सामने लंबी लंबी कतारें लग गई । कारोबार पर इसका गंभीर असर देखने को मिला और डिमांड-सप्लाई का संतुलन पूरी तरह खराब हो गया ।

Related posts

તેજબહાદુરની ચૂંટણી પંચના નિર્ણયને પડકારતી અરજી સુપ્રીમ કોર્ટે ફગાવી

aapnugujarat

पीएम मोदी ने अपनी संपत्तियों और देनदारियों की साझा की जानकारी

editor

દિલ્હી કોર્ટે નેશનલ હેરાલ્ડ હાઉસ ખાલી કરવા આદેશ આપ્યો

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1