Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

चीन सीमा विवाद पर बोले रक्षामंत्री- हमारी सेना सभी परिस्थितियों से निपटने को तैयार

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को चीन के साथ चल रहे तनाव को लेकर सदन में बयान देते हुए कहा कि लद्दाख जाकर पीएम नरेंद्र मोदी ने जवानों का हौसला बढ़ाया। रक्षा मंत्री ने कहा कि सीमा पर हमारे जवानों ने बलिदान दिया। राजनाथ सिंह ने कहा कि शांतिपूर्ण ढंग से समस्याओं को सुलझाया जा सकता है। सीमा विवाद एक जटिल मुद्दा है और इसका हल शांति से निकाला जाना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि 15 जून को भी गलवान में हिंसक झड़प हुई, हमारे जवानों ने मंशा को भांप लिया था, बहादुर सैनिकों ने अपने शौर्य से चीन को पीछे धकेल दिया और जरूरत के हिसाब से जवाब भी दिया। हमारे वीर सपूतों ने देश का हमेशा ही गौरव बढ़ाया है, हमें जवानों पर मान है। हमारी सेना चुनौतिपूर्ण मुद्दों को सुलझाने में सक्षम है। राजनाथ ने कहा कि हम हर तरह की स्थिति से निपटने को तैयार हैं। सिंह ने कहा कि सीमा पर शांति के लिए दोनों देश सहमत हैं। पूरा देश हमारे वीर जवानों के साथ खड़ा है। बता दें कि राजनाथ की हाल में मास्को में चीन के रक्षा मंत्री वेई फेंगहे के साथ मुलाकात हुई थी। कुछ दिन पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर की भी चीन के उनके समकक्ष वांग यी के साथ मुलाकात हुई थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी वांग यी से दो टूक में कहा था कि जब तक एलएसी पर शांति नहीं होती और चीनी सैनिक पूछे नहीं हटते तब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हो सकते।

Related posts

સ્કૂલો ફીના ૭૦ ટકા પેમેન્ટ લઇ શકશે : રાજસ્થાન હાઈકોર્ટ

editor

કેન્દ્ર સરકારે ટેક્સ વસૂલવામાં પીએચડી કરેલી છે : રાહુલ ગાંધી

editor

Saradha chit fund case : Ex-IPS Rajeev Kumar gets anticipatory bail by Calcutta HC

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1