Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजकोटॉक कानून के खिलाफ हाइकोर्ट में याचिका दाखिल

बहुचर्चित गुजरात कंट्रोल ऑफ टेरेरिज्‍म एंड ऑगेनाइज्‍ड क्राइम एक्‍ट (गुजकोटॉक) के खिलाफ हाईकोर्ट में एक याचिका दाखिल की गई है जिसमें इस कानून को संविधान विरोधी व पुलिस को अपार शक्ति देने वाला बताया है। पुलिस को बिना मंजूरी फोन टेप करने व 10 साल पहले किये गये अपराध को भी नये मामले के साथ जोड़कर आरोप पत्र बनाने को कानून की दृष्टि से भी गलत बताया गया है। गुजरात उच्‍च न्‍यायालय के मुख्‍य न्‍यायाधीश विक्रमनाथ व न्‍यायाधीश जे बी पारडीवाला की खंडपीठ के समक्ष दाखिल एक जनहित याचिका गुजरात कंट्रोल ऑफ टेरेरिज्‍म एंड ऑगेनाइज्‍ड क्राइम एक्‍ट गुजकोटॉक को संविधान व कानून विरोधी बताते हुए इसके दुरूपयोग की आशंका जताई गई है। याचिका के आधार पर हाईकोर्ट ने गुजरात सरकार व महाधिवक्‍ता कमल त्रिवेदी को नोटिस भेजकर अगले माह इसकी सुनवाई रखी है। याचिकाकर्ता मौहम्‍मद हुसैन मकराणी बलोच ने अधिवक्‍ता विराट पोपट के माध्‍यम से दायर याचिका में बताया गया है कि राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद ने वर्ष 2019 में [गुजकोटॉक] कानून को मंजूरी दी थी, इस कानून के तहत राज्‍य में कई केस भी दर्ज किये गये हैं। याचिका में दावा किया गया है कि इस कानून के कई प्रावधान संविधान के विपरीत है इसलिए इसे असंवैधानिक घोषित किया जाना चाहिए।
याचिका में खास इस बात पर जोर दिया गया है कि गुजकोटॉक पुलिस को अपार शक्ति देता है जिससे कानून के दुरूपयोग की आशंका बढ़ जाती है। पुलिस को बिना किसी की इजाजत के फोन टेप करने का अधिकार तथा उसे फिर सबूत के तौर पर अदालत में पेश करने, सह-आरोपी के बयान को ग्राह्य माना जाना तथा आरोपी को अग्रिम जमानत का भी अधिकार नहीं दिया जाना अपने आप में मौलिक अधिकार का हनन है। इस कानून के तहत खुद को निर्दोष सिद्ध करने की जिम्‍मेदारी भी आरोपी पर ही डाली गई है जबकि सामान्‍य कानून यह कहता है कि फरियादी को दोष सिद्ध करना है। साथ ही दस साल पुराने किसी अपराध को भी नये मामले के साथ जोडकर आरोपपत्र दाखिल करना भी पूरी तरह गलत है। इस कानून के प्रावधान भारतीय दंड संहिता विरोधी है इसलिए इसे गैरसंवैधानिक घोषित किया जाना चाहिए। महाधिवक्‍ता व राज्‍य सरकार को नोटिस जारी कर अगले माह इसकी सुनवाई रखी गई है। गौरतलब है कि गुजकोटॉक को लेकर गुजरात सरकार व तत्‍कालीन यूपीए सरकार के बीच लंबे समय तक तनातनी चली थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब गुजरात के मुख्‍यमंत्री थे तब सबसे पहले राज्‍यपाल नवलकिशोर शर्मा तथा बाद में राज्‍यपाल डॉ कमला ने इस विधेयक को लटकाकर रखा। राज्‍यपाल ओम प्रकाश कोहली ने इसे स्‍वीक्रत कर राष्‍ट्रपति कोविंद को भेजा था। एक लंबीजद्दोजहद के बाद आतंकवाद व संगठित अपराध विरोधी यह कानून मंजूर हो सका था।

Related posts

CM lays foundation stone of underground sewerage project works worth Rs.70 crore and dedicates various other development projects in newly created Arvalli district through video conferencing

editor

આખરે લીંબુના ભાવમાં શા માટે આગ લાગી છે ?

aapnugujarat

કચ્છમાં ૨૦૦થી વધુ ગાયોના શંકાસ્પદ મૃતદેહ મળી આવ્યા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1