Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

कुलगाम से 2 आतंकी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। ट्रक से कश्मीर जा रहे दो आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कुलगाम के जवाहर टनल के पास मंगलवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से दो एके 47 राइफल, आईईडी से भरे बाक्स बरामद किए गए हैं। सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ में जुटी हुई हैं। पहले भी ट्रक से आतंकियों के घाटी जाने की पुष्टि हो चुकी है। पुलवामा हमले में शामिल जैश आतंकी भी ट्रक के जरिये ही जम्मू से होते हुए श्रीनगर पहुंचे थे। सूत्रों ने बताया कि सटीक सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने जम्मू से श्रीनगर की ओर से जा रहे ट्रक को जवाहर टनल के पास रोका। जांच के दौरान दो आतंकियों को पकड़ने में सफलता मिली। इनके पास से दो मैगजीन के साथ एक एके-47 राइफल, तीन मैगजीन के साथ एक एम-4 यूएस कार्बाइन, 12 मैगजीन के साथ छह चीनी पिस्टल और आईईडी से भरा बाक्स बरामद किया गया। पुलिस सूत्रों ने आतंकियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है। सुरक्षा एजेंसियां इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि आखिर वे कहां से आ रहे थे और हथियार उनके पास तक कैसे पहुंचे। सूत्रों ने बताया कि पकड़े गए दोनों आतंकी स्थानीय हैं। इनकी शिनाख्त शोपियां जिले के छोटीपोरा के बिलाल अहमद कुट्टे व शाहनवाज अहमद मीर के रूप में हुई है। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सांबा सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से खोदी गई सुरंग मिलने के बाद यह आशंका जताई गई थी कि आतंकियों ने घुसपैठ की होगी। साथ ही हथियारों व नशे की तस्करी की भी आशंका जताई गई थी। हालांकि, पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाने के बाद कोई सुराग हाथ नहीं लगा था। जवाहर टनल पर आतंकियों के पकड़े जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही हैं।

Related posts

Kedarnathમાં ભૂસ્ખલન થતા એક જ પરિવારના ત્રણ બાળકો દટાયા, બેનાં મોત

aapnugujarat

दिल्ली से अलकायदा का संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार हुआ

aapnugujarat

करगिल युद्ध के समय पाकिस्तान सीमा के अंदर एयर स्ट्राइक की गई थी : वायुसेना

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1