Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારતાજા સમાચાર

मानसरोवर यात्रा के मुद्दे पर भारत से बातचीत जारीः चीन

चीन ने सोमवार को कहा कि सिक्किम में नाथू ला दर्रे के पर भारतीयों को प्रवेश देने पर भारत और चीन के बीच बातचीत जारी हैं । मानसरोवर यात्रा पर निकले ४७ भारतीय श्रद्धालुओं को चीन ने प्रवेश देने से इनकार कर दिया था । चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता जेंग सुहांग ने कहा कि जहां तक मेरी जानकारी है दोनों सरकारें इस मुद्दे पर संपर्क में हैं । उन्होने इस बारे में अधिक जानकारी देने से इनकार कर दिया हैं कि प्रवेश देने से इनकार करने की वजह भूस्खलन और बारिश जैसे मौसम संबंधी मुद्दे हैं जिनकी वजह से चीनी अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को भारत चीन सीमा पर ही रोक दिया । उन्होंने कहा कि दोनों देशों के विदेश मंत्रालयों द्वारा इस मुद्दे पर चर्चा की जा रही हैं । चीन ने पीछले हफ्ते नाथू ला दर्रे के रास्ते कैलाश मानसरोवर यात्रा पर निकले ४७ भारतीय श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को प्रवेश देने से इनकार कर दिया था । श्रद्धालुओं को १९ जून को चीन के इलाके में प्रवेश करना था लेकिन खराब मौसम के कारण यह हो न सका और उन्हें आधार शिविर में ही रुकना पड़ा । इसके बाद उन्होंने २३ जून को फिर से उधर जाने की कोशिश की लेकिन चीन के अधिकारियों ने श्रद्धालुओं को इसकी इजाजत नहीं दी । विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता गोपाल बागले ने कहा कि नाथू ला दर्रे के जरिए यात्रा में श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं और भारत इस मुद्दे को चीन के समक्ष उठा रहा हैं । चीन के अधिकारियों का कहना है कि सड़कों की मरम्मत में कुछ और समय लगेगा और भारतीय श्रद्धालु यात्रा पर जल्द आगे नहीं बढ़ सकेंगे । ऐसे में वार्षिक यात्रा पर अनिश्चितता के बादल मंडराने लगे हैं ।

Related posts

राज्यसभा चुनावः नोटा पर स्टे लगाने से सुप्रीम कोर्ट का इनकार

aapnugujarat

ग्वाटेमाला राष्ट्रपति चुनाव में अलेजांद्रो ने खुद को किया विजयी घोषित

aapnugujarat

सरकार की मंजूरी : विश्व की सबसे ऊंची और भव्य प्रतिमा होगी भगवान राम!

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1