Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

UNSC में भारत ने पाक को घेरा, कहा : दाऊद जैसे आतंकियों को पालता है पड़ोसी मुल्क

संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान का नाम लिए बगैर उसे जमकर खरी खोटी सुनाई और दुनिया के देशों से आतंकवाद के खिलाफ अभियान चलाने की अपील की। भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को बताया कि 1993 मुंबई विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता दाउद इब्राहीम और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित अन्य आतंकवादी पड़ोसी मुल्क की ‘‘सरपरस्ती’’ में हैं। साथ ही भारत ने भगोड़े कुख्यात अपराधियों और लश्कर-ए-तैयबा तथा जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठनों द्वारा उत्पन्न खतरे को खत्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयास की बात कही।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में ‘आतंकवाद और संगठित अपराध के बीच संबंधों के मुद्दे का हल’ विषय पर उच्चस्तरीय खुली चर्चा में भारत ने ये बातें कही। भारत ने अपने बयान में कहा, ‘भारत सीमा पार से प्रायोजित आतंकवाद से पीड़ित रहा है। हमने दो देशों के बीच संगठित अपराध और आतंकवाद के बीच संबंधों के दंश को प्रत्यक्ष रूप से झेला है।’
भारत ने कहा, ‘संगठित अपराधी सिंडीकेट, डी-कंपनी, जो सोना और नकली नोटों की तस्करी करता था वह रातों-रात आतंकवादी संगठन में बदल गया और उसने 1993 में मुंबई शहर में सिलसिलेवार विस्फोट कराए। उन हमलों में 250 से ज्यादा मासूमों की जान गई और लाखों-करोड़ों डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ।’
बयान में किसी देश का नाम लिए बगैर कहा गया है कि मुंबई विस्फोटों का सरगना ‘एक पड़ोसी देश की सरपरस्ती में है, इसमें कोई आश्चर्य नहीं है, वह जगह हथियारों की तस्करी, मादक पदार्थों के व्यापार और संयुक्त राष्ट्र द्वारा घोषित आतकंवादियों तथा आतंकवादी संगठनों का गढ़ है।’
भारत ने इस्लामिक स्टेट के खिलाफ संयुक्त कार्रवाई की सफलता को रेखांकित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय द्वारा इस तरह से की गई कार्रवाई सफल होती है। बयान में भारत ने कहा कि प्रतिबंधित व्यक्तियों और संगठनों जैसे दाउद और डी-कंपनी, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के खिलाफ कार्रवाई से ही मानवता का भला होगा।

Related posts

पश्चिमी प्रशंत महासागर में भूकंप के झटके

aapnugujarat

Fire break out in factory of China’s Zhejiang Province, 19 died

aapnugujarat

ट्रंप ने पेरिस जलवायु समझौते पर फिर उठाया सवाल, कहा – “इससे रूस-चीन को होगा लाभ”

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1