Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

लॉकडाउन हटने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी

कोरोना वायरस महामारी के कारण लागू लॉकडाउन को हटाने और काराखानों तथा दुकानों को फिर से खोलने के बाद चीन की अर्थव्यवस्था 3.2 प्रतिशत की दर से बढ़ी है। चीन द्वारा गुरुवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक आर्थिक वृद्धि में आश्यर्यजनक रूप से सुधार हुआ है, जबकि इससे पिछली तिमाही में अर्थव्यवस्था की रफ्तार 6.8 प्रतिशत की दर से घटी थी। कोरोना वायरस महामारी की शुरुआत दिसंबर में चीन से हुई थी। वहां सबसे पहले अर्थव्यवस्था को बंद किया गया और इसे खोलने की शुरुआत भी मार्च में सबसे पहले वहीं हुई। ताजा आंकड़ों के मुताबिक विनिर्माण और कुछ दूसरे उद्योगों में कामकाज लगभग सामान्य स्थिति में वापस आ गया है, लेकिन बेरोजगारी की आशंका के चलते उपभोक्ता खर्च कमजोर है। चीन में सिनेमा और कुछ अन्य व्यवसाय अभी भी बंद हैं और यात्रा पर प्रतिबंध लगा हुआ है।

Related posts

ચીનમાં ૧૩૦૦૦થી વધારે ત્રાસવાદીની ધરપકડ કરાઇ

aapnugujarat

भूटान नरेश से मिले जयशंकर, भारत की ‘पड़ोसी प्रथम’ की नीति की रेखांकित

aapnugujarat

એચ-૧બી વિઝા નિયમોને વધુ કઠોર કરાયા : ભારતને અસર

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1