Aapnu Gujarat
રમતગમત

सुनील ने कोहली को दिया फिटनेस चैलेंज

टीम इंडिया के फुटबाॅल टीम के कप्तान सुनीस छेत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियों का विषय बना हुआ है। जहां छेत्री एक लाजवाब एक्सरसाइज कर रहे है। जिसके बाद फैंस जमकर वीडियो को शेयर और पसंद कर रहे है। ऐसे में सुनील ने भारतीय टीम के स्टार कप्तान विराट कोहली को इस वर्कआउट को करने के लिए चैलेंज किया है।
दरअसल, छेत्री ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट वीडियो शेयर करते हुए लिखा, विराट कोहली मैंने देखा, आपने कुछ दिनों पहले एक चैलेंज दिया था। इसलिए अब मैं भी ऐसा कर रहा हूं। आप भी ऐसा करके दिखाइए। मुझे लगता है कि इसमें कोई ताली बजाना शामिल नहीं होगा! यह जितना दिख रहा है, उससे थोड़ा ज्यादा मुश्किल है। बता दें, इस वीडियो में सुनील अपने घर में प्लान एक्सरसाइज कर रहे है। जिसके बाद उन्होंने कोहली को चैलेंज किया है। जिसके बाद कोहली ने कमेंट करते हुए लिखा- कठिन लग रहा है कप्तान, मगर 2 स्विस बॉल कहां से लाऊं.’ इसके साथ विराट ने हंसने वाला इमोजी पोस्ट किया हुआ है।
गौरतलब है कि इससे पहले भारतीय आलराउंडर हार्दिक पांड्या का पुश-अप्स चैलेंज पूरा करने के बाद विराट कोहली कोचैलेंज दिया था। जिसके बाद पांड्या ने लिखा हमेशा आपका साथ मिला। इसी के साथ ही केएल राहुल और क्रुणाल पांड्या को टैग करते हुए लिखा, आप भी चैलेंज अपनाएंगे। उन्होंने आगे लिखा, मुझे प्रेरणा देने के लिए मेरे प्रिय कोच हर्षा का विशेष धन्यवाद।

Related posts

૧૦૦ ઈન્ટરનેશનલ ગોલ કરનાર વિશ્વનો બીજો ફુટબોલર બન્યો રોનાલ્ડો

editor

इस बार मैं जानती हूं कि मुझे ओलिंपिक से क्या हासिल करना है : साक्षी मलिक

aapnugujarat

श्रीलंकाई युवा टीम ने पाकिस्तान का घर में किया सूपड़ा साफ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1