Aapnu Gujarat
રમતગમત

इस बार मैं जानती हूं कि मुझे ओलिंपिक से क्या हासिल करना है : साक्षी मलिक

साक्षी मलिक लगातार दूसरी बार ओलिंपिक पदक जीतने की तैयारी कर रही हैं। साक्षी ने 14 सितंबर से कजाकिस्तान के नूर-सुल्तान में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वॉलिफाइ कर चुकी हैं। अब 26 वर्षीय इस पहलवान की नजरें 2020 तोक्यो ओलिंपिक के लिए कोटा हासिल करना चाहेंगी। साक्षी 62 किलोग्राम भारवर्ग में हिस्सा लेंगी। वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले मिले वक्त को अपने रक्षात्मक खेल में सुधार करने में इस्तेमाल कर रही हैं। 2016 रियो ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वालीं साक्षी ने बताया, मैं डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट बनना चाहती हूं।
उन्होंने कहा, इस बार अधिक उत्साह है। 2016 में मेरा पहला ओलिंपिक था और मुझे इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। इस बार मैं जानती हूं कि मुझे क्या हासिल करना है। एक ओलिंपिक पदक आपका जीवन बदल देता है। उन्होंने आगे कहा, रियो ओलिंपिक से पहले कोई मुझे नहीं जानता था और अब सारी दुनिया मुझे जानती है। लोगों को मुझसे उम्मीदें हैं। पिछले तीन-चार अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट में साक्षी ने आखिरी कुछ सेकंड में मुकाबले गंवाए हैं। 
वह प्रैक्टिस सेशन में अपनी खामियों को दूर करने की कड़ी मेहनत कर रही हैं। उन्होंने कहा, मेरे खेल में कुछ कमियां हैं जिन्हें मुझे दूर करना होगा। मैं आखिरी 10-12 सेकंड में मैच हार रही हूं। और मुझे अपनी कमजोरियों को दूर करने की जरूरत है। मैं आखिरी लम्हे तक पूरे जज्बे के साथ लड़ने के लिए पूरी मेहनत कर रही हूं। मेरे लिए अपनी बढ़त को बनाए रखना बेहद जरूरी है।

Related posts

कोपा अमेरिका : पेरू को 3-1 से हराकर ब्राजील नौवीं बार बना चैम्पियन

aapnugujarat

ભારત-વિન્ડીઝ વચ્ચે આજે ત્રિનિદાદ ખાતે પહેલી મેચ : સાંજે ૬.૩૦ વાગ્યેથી જીવંત પ્રસારણ

aapnugujarat

આજે કાર્ડિફમાં ભારત-ઈંગ્લેન્ડ વચ્ચે બીજી ટ્‌વેન્ટી-૨૦ : રાત્રે ૧૦ વાગ્યાથી જીવંત પ્રસારણ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1