Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

जमुई में बिजली गिरने से 4 लोगों की मौत

बिहार में मंगलवार को तेज बारिश के दौरान बिजली गिरने से जमुई जिले में अलग-अलग तीन जगहों पर चार लोगों की मौत हो गई। जिले के खैरा इलाके में मां-बेटे की मौत मौके पर ही उस वक्त हो गई जब दोनों अपने खेत में मूंग की फसल तोड़ रहे थे। दूसरी तरफ जिले के झाझा इलाके में एक महिला और चकाई में एक युवक की मौत हो गई। आकाशीय बिजली गिरने से मौके पर ही चार मौत के बाद सभी परिवार वालों के बीच मातम पसर गया है। मिल रही खबर के मुताबिक जमुई जिले के खैरा प्रखंड इलाके के रायपुर पंचायत के जलजोगा गांव के रहने वाले महेन्द्र यादव की पत्नी अझोलवा देवी जिसकी उम्र लगभग 50 साल और उसका बेटा मंटू यादव जिसकी उम्र लगभग 25 साल थी. दोनों अचानक हुए वज्रपात के शिकार हो गए और दोनों की मौत झुलसने से हो गई। दोनो मां और बेटा घर के पास ही एक खेत में लगी मूंग की फसल को तोड़ रहे थे। इसी दौरान अचानक मौसम बदला और बारिश के साथ आसमान से गिरे आकाशीय बिजली के कारण दोनों की मौत हो गई। वज्रपात की दूसरी घटना में झाझा थाना इलाके के धमना पंचायत के गोविंदपुर गांव की रहने वाली 35 वर्षीय फूलन देवी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार महिला हादसे की शिकार तब हो गई जब वह घर वापस लौट रही थी। वज्रपात की तीसरी घटना में चकाई थाना इलाके के लगमा गांव में भी एक युवक छोटू तुरी की मौत हो गई। युवक खेत में काम कर रहा था तभी वह वज्रपात की चपेट में आया था। वज्रपात के चलते इन सभी घटना के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने मृतक के परिजनों को सरकारी नियम के अनुसार आपदा विभाग से सहायता राशि देने हेतु कार्रवाई की बात कही है।

Related posts

સિક્કિમ મડાગાંઠ : ભારત પીછેહઠ કરવા તૈયાર નથી

aapnugujarat

Bengaluru Mission 2022 to be launched by CM Yediyurappa

editor

संयुक्त राष्ट्र ने भांग को दवा के रूप में मान्‍यता दी

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1