Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

America में कोरोना के 25,540 नए मामले

अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस (कोविड-19) के 25,540 नए मामले सामने आये हैं जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,74,526 हो गई है। जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी की तरफ से को जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गई। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार अमेरिका में 24 घंटे में कोरोना वायरस से 767 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,15,436 हो गई। यूनिवर्सिटी के अनुसार अमेरिका में अभी तक 5,56,606 कोरोना संक्रमित पूरी तरह स्वस्थ हुए हैं। बता दें कोरोना वायरस (कोविड-19) से दुनिया भर में अब तक 78.24 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 4.30 लाख से अधिक लोगों की इस विषाणु के कारण मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक 7824985 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 430766 लोगों की मौत हो चुकी है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में अमेरिका विश्व भर में पहले और ब्राजील दूसरे, रूस तीसरे तथा भारत चौथे स्थान पर है।

Related posts

कोविड संकट से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2021 में 5.5% वृद्धि का अनुमान : IMF

editor

અમેરિકાના પ્રતિબંધો વચ્ચે ઈરાને પરમાણુ સમજૂતીથી કિનારો કર્યો

aapnugujarat

ચીનની નવી પોલિસી ગેમિંગ માર્કેટ માટે મોટા ઝટકા સમાન

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1