Aapnu Gujarat
રમતગમત

न्यूजीलैंड ने भारत को हराया

मेजबान न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने यहां बुधवार को भारत के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के पहले वनडे में टॉस जीतने के बाद पहले फील्डिंग करने का फैसला किया। भारत ने निर्धारित 50 ओवर में 347/4 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में न्यूजीलैंड ने 6 विकेट के नुकसान पर 48.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। रॉस टेलर 109 रन पर नाबाद लौटे। हेनरी निकोलस (78) और लैथम (69) ने अर्धशतक लगाए। कुलदीप यादव को 2 और मोहम्मद शमी व शार्दुल ठाकुर को 1-1 विकेट मिला।
इससे पहले भारत की ओर से श्रेयस अय्यर (103) ने शतक और लोकेश राहुल (नाबाद 88) व कप्तान विराट कोहली (52) ने अर्धशतक जमाया। ओपनर पृथ्वी शॉ ने 20, मयंक अग्रवाल ने 32 और केदार जाधव ने नाबाद 26 रन का योगदान दिया। इससे पहले भारत ने टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का 5-0 से सफाया कर दिया था।

Related posts

કોહલીએ સદી ફટકારી ભગવાન ગણાતા સચિનના રેકોર્ડની બરાબરી કરી

aapnugujarat

शमी को 6 सप्ताह के आराम की सलाह

editor

ટીમ ઈન્ડિયાની ૪ રને હાર : ન્યૂઝીલેન્ડે શ્રેણી જીતી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1