Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

बगदाद में अमेरिकी दूतावास पर फिर दागे दो रॉकेट, बढ़ा तनाव

इराकी राजधानी के हाई-सिक्योरिटी ग्रीन जोन में अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट दागी गई है। सुरक्षा सूत्रों के मुताबिक बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास दो रॉकेट से इस हमले को अंजाम दिया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल हताहतों की कोई जानकारी नहीं है। वहीं रॉकेट दागने के तुरंत बाद पूरे क्षेत्र में रॉकेट दागने का अलार्म बजने लगा। सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को बगदाद के ग्रीन जोन में कत्यूषा रॉकेट गिराए गए। रॉकेट बगदाद के बाहर जफरनियाह जिले से लॉन्च किए गए थे। नए साल में कई बार ग्रीन जोन में हमले की वारदातें सामने आ चुकी हैं। ईरानी जनरल काशिम सुलेमानी की मौत के बाद से ही ईरान लगातार अमेरिका से बदला लेने के फिराक में है। इससे पहले 4 जनवरी को अमेरिकी दूतावास पर हमला किया गया था। उसके बाद 6 जनवरी को अमेरिकी ठिकाने पर रॉकेट दागे गए। बता दें कि अमेरिका ने ग्रीन-जोन पर हाल के वक्त में इसी तरह के हमलों के लिए ईरान समर्थित अर्धसैनिक समूहों को दोषी ठहराया है।

Related posts

અમેરિકામાં ફરી એકવાર ગોળીબાર, ફ્લોરિડામાં ત્રણના મોત,

aapnugujarat

ट्रंप की जीत, महाभियोग के आरोपों से सीनेट ने किया बरी

aapnugujarat

આતંક સામેની લડાઇમાં પાક. નિર્ણાયક મોડ પર, લેવો પડશે નિર્ણય : જનરલ બાજવા

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1