Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिका ने एफ-16 पर पाकिस्तान को लगाई फटकार

एफ-16 विमानों के गैर-जिम्मेदाराना और गलत इस्तेमाल पर पाकिस्तान को अमेरिका की ओर से फटकार लगी है। अमेरिका ने F-16 फाइटर जेट्स का दुरुपयोग करने और उनकी साझा सुरक्षा को खतरे में डालने के लिए पाकिस्तान को फटकार लगाई है। फरवरी में भारत के साथ पाकिस्तान के तनाव के महीनों बाद अमेरिकी अधिकारियों के बीच संचार हुआ था, भारतीय वायुसेना ने दावा किया कि उसने पाकिस्तान सेना के साथ झड़प के दौरान एक एफ-16 जेट को मार गिराया। मीडिया के मुताबिक पाकिस्तान को अमेरिका ने इन लड़ाकू विमानों के गलत इस्तेमाल को लेकर डांटा है।
एक शीर्ष अमेरिकी रक्षा अधिकारी ने अगस्त महीने में पाकिस्तानी वायु सेना के प्रमुखको एक लेटर लिखा, जिसमें अमेरिका द्वारा आपूर्ति किए गए एफ-16 फाइटर जेट्स का दुरुपयोग करने और उनकी साझा सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप पाकिस्तान पर लगाया गया है। उस समय के शस्त्र नियंत्रण और अंतर्राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के राज्य के अंडर सेक्रेटरी ने अगस्त में पाकिस्तानी एयर चीफ मार्शल मुजाहिद अनवर खान को एक पत्र लिखा और एफ-16 विमानों के गलत इस्तेमाल पर फटकार लगाई।

Related posts

US’s Boeing hands over 11th C-17 Globemaster aircraft to India

aapnugujarat

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को ७० करोड डोलर की सहायता मंजुर

aapnugujarat

અલાસ્કામાં 7.8 તીવ્રતાનો ભીષણ ભૂકંપ, સુનામીનું અલર્ટ જાહેર

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1