Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

अमेरिका द्वारा पाकिस्तान को ७० करोड डोलर की सहायता मंजुर

अमेरिकी कांग्रेस ने पाकिस्तान को ७० करोड डोलर (४.५ हजार करोड रुपए) की सहायता के प्रस्ताव को पास कर दिया है । पाकिस्तान को ये मदद अफगानिस्तान में चलाए जा रहे अमेरिकी अभियानों को समर्थन देने के एवज में दी जाएगी । अमेरिका गठबंधन सहायता निधि (सीएसएफ) से यह राशि पाकिस्तान को देगा । पाकिस्तानी अखबार डोन की एक रिपोर्ट में इस प्रस्ताव के पास हो जाने के बारे बताया गया है । रिपोर्ट में कहा गया है कि इस प्राधिकार को २०१८ के राष्ट्रीय रक्षा प्राधिकरण अधिनियम (एनडीएए-२०१८) में सदन और सेनेट के संस्करणों में शामिल किया गया था, जिसे इस हफ्ते की शुरुआत में जारी किया गया ।
इस समझौते वाले संस्करण में इसे शामिल किया गया है कि अमेरिका के रक्षा सचिव जिम मैटिस द्वारा प्रमाणित करने पर कि पाकिस्तान ने अपने यहां के हक्कानी नेटवर्क और लश्कर-ए-तैयबा के खिलाफ स्पष्ट कदम उठाए हैं, उसे ३५ करोड डालर से लेकर ७० करोड डोलर तक की सहायता मुहैया कराई जाएगी । एनडीएए ने अमेरिकी रक्षा विभाग से गुजारिश की है कि वह पाकिस्तान को दी जानेवाली सहायता पर नजर रखे कि कहीं उसका इस्तेमाल आतंकवादी समूहों की मदद के लिए न हो सके । इस समझौता संस्करण में पाकिस्तान में विभिन्न राजनीतिक या धार्मिक समूहों के कथित उत्पीडन पर चिंता व्यक्त की है कि, जिसमें ईसाई, हिन्दू, अहमदिया, बलोच, सिंधी और हजारा समुदाय शामिल है । इस विधेयक में मैटिस से गुजारिश की गई है कि वे सुनिश्चित करें के पाकिस्तान अमेरिका द्वारा प्रदान की गई सहायता का उपयोग अल्पसंख्यक समूहों पर जुल्म करने में नहीं करेगा ।

Related posts

ટ્રમ્પે ૬ મુસ્લિમ દેશો માટે નવા વિઝા નિયમ બનાવ્યા

aapnugujarat

भारत-पाक तनाव के बीच UN की अपील – संयम बरतें दोनों देश

aapnugujarat

प्लीज हमें भारत में शरण दे दीजिए

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1