Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચાર

लेबनान ने पीएम को किडनैप करने का नया आरोप लगाया

बीते हफ्ते सऊदी से इस्तीफा देने वाले लेबनान के पीएम के अब तक देश वापस न लौटे पर राष्ट्रपति ने सऊदी से स्पष्टीकरण मांगा है । इसके बाद से बेरुत और रियाद के बीच तनाव और बढता जा रहा है । इस बीच अमेरिका और फ्रांस ने भी लेबानान की संप्रभुता और स्थिरता के लिए अपना समर्थन जाहिर किया है । दोनों देशों के बीच ४ नवम्बर से तनाव बढता जा रहा है । जबसे लेबनान के पीएम साद अल हरीरी ने सऊदी की राजघानी से अपने इस्तीफे की घोषणा की थी । इसके बाद से ही लेबनान में राजनीतिक संकट जारी है । दरअसल ईरान और लेबनान की करीबी को देखते हुए सऊदी ने लेबनान के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई के संकेत दिए है । सऊदी और ईरान के बीच जारी वर्चस्व की लडाई से अब इसके आसपास के देश भी प्रभावित हो रहे है । लेबनानी राष्ट्रपति मिशेल इयन ने अब सऊदी से पूछा है कि अपने इस्तीफे की घोषणा के बाद से हरीरी अभी तक घर क्यों नहीं लौटे हैं । ऐसे भी संकेत मिले हैं कि मिशेल ने हरीरी का इस्तीफा अभी तक स्वीकार नहीं किया है । लेबनानी अधिकारियों ने हरीरी की वापसी पर भी जोर दिया है । वरिष्ठ अधिकारियों के मुताबिक लेबनानी राष्ट्रपति ने अपने राजदूतों से यहब भी कहा है कि हरीरी को किडनैप कर लिया गया है और उन्हें बचाया जाना जरूरी है । सउदी अरब और उसके पडोशी देशों के बीच लगातार बढते तनाव की वजह वर्चस्व की लडाई है । दरअसल पिछले कुछ समय में सऊदी ने क्षेत्रिय आदिपत्य स्थापित करने के लिए पडोशी देशों के खिलाफ छद्म युद्ध छेड दिया है । ईरान और सऊदी अरब के बीच शिया-सुन्नी मुद्दा तनाव की सबसे अहम वजह ह । ये दोनों देश इस्लामिक दुनिया पर अपने नेतृत्व का दावा करता है ।

Related posts

पाक : अदालत ने मरियम नवाज की हिरासत सात दिन और बढ़ाई

aapnugujarat

4000 अमेरिकी सैनिकों को अफगानिस्तान से बुलाएंगे वापस : ट्रंप

editor

ट्रंप उत्तर कोरिया पर करीब से रख रहे हैं

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1