Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

दिल्ली-NCR में आसमान कुछ हद तक साफ

दुनिया के सबसे प्रदूषित इलाकों में शुमार दिल्ली-एनसीआर पिछले चार दिनों से गैस चैंबर बना हुआ है। लेकिन अब इससे कुछ राहत मिलने के आसार हैं। शनिवार से इसकी शुरुआत भी होती दिखी। सुबह दिल्ली और एनसीआर दोनों ही जगहों पर आसमान कुछ हद तक साफ दिखा और एयर क्वॉलिटी इंडेक्स में पीएम 2.5 का लेवल भी नीचे आ गया है। लेकिन हवा अभी भी जहरीली बनी हुई है।
एनसीआर में बढ़े प्रदूषण की मुख्य वजह हवाओं की स्पीड में कमी थी। मौसम विभाग के एक अधिकारी की मानें तो शनिवार से सोमवार तक तेज हवाएं चलेंगी, जिससे प्रदूषण के कणों का फैलाव होगा। मंगलवार से दोबारा हालात बिगड़ने के चांस हैं।
हवा की गुणवत्ता पर नजर रखने वाले विभाग ‘सफर’ का यह भी कहना है कि आने वाले दिनों में पराली जलने की घटनाओं में भी कुछ कमी आएगी। शुक्रवार को हुए प्रदूषण में इसकी हिस्सेदारी 10 प्रतिशत थी जो कि शनिवार तक 5 प्रतिशत पर आ सकती है।

Related posts

રાજસ્થાનમાં કોંગ્રેસની હારનું મુખ્ય કારણ પાર્ટીની અંદરની લડાઈ

aapnugujarat

राहुल के 15 मिनट के बयान पर शाह का पलटवार

editor

વિપક્ષી એકતાનો દરેક પ્રયાસ થશે : Lalu Yadav

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1