Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

२६ दिसम्बर को सूर्य ग्रहण

इस साल पांच ग्रहण के बाद अगले साल छह ग्रहण लगेंगे । इस साल का आखिरी सूर्य ग्रहण २६ दिसम्बर का है, जबकि २०२० में १० जनवरी को साल का पहला चंद्र ग्रहण होगा । इस साल दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण लग चुके है । साल की शुरुआत ६ जनवरी को सूर्य ग्रहण से हुई थी । इसके बाद २१ जनवरी को चंद्र ग्रहण, २ जुलाई को फिर सूर्य ग्रहण और १६ जुलाई को चंद्र ग्रहण लगा था । अगले साल ४ चंद्र ग्रहण है । पहला चंद्र ग्रहण ११ जनवरी को लगेगा । यह एशिया, युरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा । दूसरा चंद्र ग्रहण ६ जून को लगेगा और एशिया के साथ यूरोप, अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा । तीसरा चंद्र ग्रहण ५ जुलाई को लगेगा । यह अमरीका, दक्षिण पश्चिम युरोप और अफ्रीका के कुछ हिस्सो तक संमित रहेगा । चौथा चंद्र ग्रहण ३० नवंबर को लगेगा । यह एशिया, ओस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर और अमरीका में दिखाई देगा । २०२० का पहला कूर्य ग्रहण २१ जून को लगेगा । यह कलयाकार होगा । यानी इसमें चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह न ढक कर सिर्फ उसके केंद्रीय भाग को ढकेगा । यह सूर्य ग्रहण भारत, दक्षिण-पूर्व युरोप, हिंद महासागर, प्रशांत महासागर, अफ्रीका के ज्यादातर हिस्सों में दिखाई देगा । २०२० का दूसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण १४-१५ दिसंबर को लगेगा । यह पूर्ण सूर्य ग्रहण होगा । यानी चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह ढक लेगा । यह अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिणी भाग, दक्षिण अमरीका, प्रशांत महासागर, अटालांटिक तथा हिंद महासागर और अंटाटिर्का पर दिखाई देगा । ग्रहण खगोलीय घटना है । जब पृथ्वी और सूर्य के बीच चंद्रमा या कोई अन्य ग्रह आता है तो इसे सूर्य ग्रहण कहा जाता है । इसी प्रकार चंद्रमा और सूर्य के बीच जब पृथ्वी आती है तो इसे चंद्र ग्रहण कहते है । सूर्य और चंद्र ग्रहण के प्रभाव से ब्रह्मांड और प्रकृति में कई बदलाव आते है । यह खगोलीय घटनाएं हिन्दू और वैदिक ज्योतिष में विशेष महत्व रखती है ।

Related posts

पीपीएफ, एनएससी खाते से जुड़े नियमो में बदलाव

aapnugujarat

કંઇ પણ થઇ જાય ૧૫ ઓગસ્ટના રોજ ઝંડો તો દિલ્હીમાં જ ફરકાવાશે : ટિકૈત

editor

ખેડૂત સંગઠનો કેન્દ્ર સરકારને ઉગ્ર આંદોલનની ચીમકી આપી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1