Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

शिवसेना के साथ कतई हाथ नहीं मिलाएगी एनसीपी : पवार

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को स्वीकारते हुए एनसीपी मुखिया शरद पवार ने ऐलान किया है वह शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे । शरद पवार ने कहा कि एनसीपी, कांग्रेस और दूसरे सहयोगी मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे । शरद पवार ने कहा कि सभी लोगों ने उनका साथ दिया है और वह जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते है । शरद पवार ने कहा, विपक्ष ने कड़ी मेहनत की और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के सभी सदस्यों ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया । मैं सभी को धन्यवाद देता हूं । सत्ता आती-जाती है लेकिन सिद्धांतो पर प्रतिबद्ध रहना बहुत जरूरी है ।
हम जनता का हम पर प्यार के लिए आभार व्यक्त करते है । शरद पवार ने दलबदलुओं पर निशाना साधते हुए कहा, एक जरूरी चीज देखने को मिली कि जिन लोगों ने हमें छोड़ा जनता ने उन्हें स्वीकार नहीं किया । दल बदलना उनके पक्ष में नहीं रहा जिन्होने हमें छोड़ा । उन्होंने कहा, हम जल्द ही अपने समर्थकों के साथ चुनाव के बारे में चर्चा के लिए बैठक करेंगे और भविष्य की तैयारी पर काम करेंगे । हमने अपनी क्षमता के अनुसार, सर्वश्रेष्ठ दिया है । एनसीपी-कांग्रेस के गठबंधन पर शरद पवार ने कहा एनसीपी-कांग्रेस और दूसरे सहयोगी मिलकर आगे की रणनीति तय करेंगे । हम शिवसेना के साथ नहीं जाएंगे । शरद पवार ने कहा, सभी लोगों ने हमारा साथ दिया है । हम जनादेश को विनम्रता से स्वीकार करते है । बीजेपी शिवसेना को लेकर शरद पवार ने कहा कि जनता ने २२० सीटों के दावे को स्वीकार नहीं किया । शरद पवार ने कहा कि इस बार चुनाव की मर्यादा को तोड़ा गया ।

Related posts

લોકોને મફત વેક્સિન અને મેડિકલ પ્રોડક્ટ પરથી જીએસટી હટાવો : મમતા

editor

આસામ એનઆરસીઃ ૩૦ લાખ લોકોએ કર્યો નાગરિક્તાનો દાવો

aapnugujarat

દેશમાં કોવિડ – ૧૯ના નવા ૩.૬૦ લાખ કેસ નોંધાયા

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1