Aapnu Gujarat
રમતગમત

कप्तान बनने से बढ़कर कुछ नहीं : सौरव

गांगुली

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नए अध्यक्ष पद पर सौरव गांगुली का बैठना लगभग तय है। इस बड़ी जिम्मेदारी को लेकर टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने अपना पक्ष रखा है। गांगुली ने बताया कि उनके लिए टीम इंडिया का कप्तान बनने से बढ़कर कुछ नहीं है। गांगुली ने साथ ही कहा कि वो ऐसे समय पर पद संभालने जा रहे हैं जब बीसीसीआई की छवि खराब है।
बीसीसीआई के होने वाले अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा कि उनके लिए ये कुछ अच्छा करने का सुनहरा मौका है क्योंकि वो ऐसे समय में बोर्ड की कमान संभालने जा रहे हैं जब उसकी छवि काफी खराब हुई है। जब गांगुली से पूछा गया कि इस पद पर बैठना भारतीय टीम की कप्तानी से कितना अलग होगा, तो उन्होंने कहा- ‘भारतीय टीम का कप्तान होने से बढ़ कर कुछ नहीं। गांगुली ने अध्यक्ष पद की होड़ में बृजेश पटेल को पछाड़ दिया है और अब इस पद के लिए अकेले उम्मीदवार हैं। उन्होंने कहा, आपको दोपहर तीन बजे तक इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा, निश्चित तौर पर ये बहुत अच्छा अहसास है क्योंकि मैंने देश के लिए खेला है और कप्तान रहा हूं।

Related posts

આઈપીએલ ૨૦૧૯ : યુવરાજ માટે રોહિતે આપી ‘કુર્બાની’!

aapnugujarat

શોએબ મલિક હવે ટી-૧૦ લીગમાં ભાગ નહી લે

aapnugujarat

टेस्ट में सबसे तेज 7000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने स्मिथ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1