Aapnu Gujarat
રાષ્ટ્રીય

अमित शाह ने विपक्ष की खिंचाई की

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आगामी महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों में राज्य की जनता के सामने मोदी सरकार की उपलब्ध्यिों को गिनाते हुए विपक्ष की जमकर खिंचाई की । अमित शाह ने जनता से कहा आपको अगली बार मोदी और राहुल बाबा में से कौन चाहिए, चुनाव कर लीजिए । इस मौके पर अमित शाह ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के उस बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं पर चोला ओढ़कर खून की दलाली करने का आरोप लगाया था । महाराष्ट्र के कोल्हापुर में चुनावी जनसभा में बोलते हुए अमित शाह ने कहा, महाराष्ट्र की जनता के सामने दो विकल्प हैं एक ओर मोदी जी, देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में बीजेपी और शिवसेना है, तो दूसरी ओर राहुल बाबा और शरद पवार जी हैं । इन दोनों के बीच में महाराष्ट्र की जनता को निर्णय लेना है । इससे पहले अनुच्छेद ३७० का जिक्र करते हुए गृह मंत्री ने कहा, देश और महाराष्ट्र की जनता ने मोदी जी को ३०० से अधिक सीटें दे दी और मोदी जी ने सांसद के पहले ही सत्र में ७० साल से देश की जनता के सीने में कश्मीर के अनुच्छेद ३७० को लेकर जो कसक थी, उसे ५ अगस्त को उखाड़ फेंका । आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार के सख्त रुख और उस पर विपक्ष की प्रतिक्रिया की तुलना करते हुए अमित शाह ने कहा, मोदी जी ने एयर स्ट्राइक कराई, बालाकोट के आतंकी ठिकाने नष्ट कर दिए, सर्जिकल स्ट्राइक की और पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया । लेकिन राहुल गांधी कहते हैं कि आप चोला ओढ़ कर खून की दलाली करते हैं । महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के शासन पर आरोप लगाते हुए शाह ने कहा, जब कांग्रेस और एनसीपी की सरकार थी उस समय ७० हजार करोड़ की सिंचाई योजना का ऐलान हुआ था लेकिन एक भी किसान को पानी नहीं मिला, सारा पैसा भ्रष्ट नेताओं ने लूट लिया । राज्य में बीजेपी सरकार के पिछले पांच साल का जिक्र करते हुए अमित शाह ने कहा, पिछले पांच साल में फडणवीस सरकार ने महाराष्ट्र को विदेशी निवेश में नंबर १ पर, शिक्षा में नंबर ३ पर और खेती व उद्योग में टॉप फाइव में पहुंचा दिया है । अगर आप इन्हें और पांच साल मौका देते हैं तो हम भरोसा दिलाते हैं कि महाराष्ट्र को हर पैमाने पर नंबर एक पर पहुंचाकर रहेंगे ।

Related posts

શિવરાજસિંહ ચૌહાણ વિરુદ્ધ પૂર્વ સીએમ બાબુલાલ ગૌરની બગાવત

aapnugujarat

કુપવારા જિલ્લામાં પાક. તરફથી ગોળીબાર જારી

aapnugujarat

राज्यसभा में सिब्बल बोले छप रहे एक ही नंबर के दो नोट

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1