Aapnu Gujarat
રમતગમત

भारतीय कप्तान मिताली राज ने बनाया नया रिकॉर्ड

भारतीय कप्तान मिताली राज २० साल से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने वाली पहली महिला क्रिकेटर बन गईं । साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में आठ विकेट से मिली जीत के साथ मिताली ने यह रेकॉर्ड अपने नाम किया । मिताली ने २६ जून १९९९ को आयरलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट खेला था । उन्होंने ५० ओवरों के प्रारूप में २० साल १०५ दिन पूरे कर लिए हैं । वह दो दशक तक वनडे क्रिकेट खेलने वाली इकलौती महिला क्रिकेटर हैं ।
पुरुष क्रिकेटरों में भी २० साल से अधिक क्रिकेट सिर्फ सचिन तेंडुलकर (२२ साल ९१ दिन) , सनथ जयसूर्या (२१ साल १८४ दिन) और जावेद मियांदाद (२० साल २७२ दिन) ने खेला है । मिताली अभी तक २०४ वनडे खेल चुकी हैं और यह रेकॉर्ड भी उनके नाम है ।
इंग्लैंड की चार्लोट एडवडर्स (१९१), भारत की झूलन गोस्वामी (१७८) और ऑस्ट्रेलिया की एलेक्स ब्लैकवेल (१४४) के नाम उनके बाद हैं । मिताली ने भारत के लिए दस टेस्ट और ८९ टी२० मैच भी खेले हैं । पिछले महीने उन्होंने टी२० क्रिकेट को अलविदा कह दिया था ।

Related posts

હેરાથ ત્રીજી ટેસ્ટમાંથી બહાર

aapnugujarat

कोहली वेस्ट इंडीज दौरे और उसके बाद भी कप्तानी करेंगे

aapnugujarat

विराट कोहली वनडे में बना सकते हैं 75-80 शतक : वसीम जाफर

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1