Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जीएसटी :स्टोक निकालने भारी छूट दे रहे क्लोदिंग रिटेलर्स

कई रिटेल कंपनियों ने स्टॉक निकालने के लिए दाम में भारी कटौती की हैं । कुछ ही सप्ताह में गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू हो जाएगा । रिटेल कंपनियों ने इसी वजह से इस साल एंड ऑफ सीजन सेल एक महीना पहले से ही शुरु कर दी हैं । स्पोट्‌सवेअर ब्रैंड प्यूमा अपने स्टोर्स पर ४० पर्सेट के फ्लैट डिस्काउंट के साथ १० पर्सेट की एक्स्ट्रा छूट दे रहा हैं । ऐलन सॉली ने प्री जीएसटी एंड ओफ सीजन सेल में अपने मेंबर्स के लिए बाय वन गेट वन फ्री स्कीम शुरु की हैं । लीवाइस दो सामान खरीदने पर दो आइटम्स फ्री दे रही हैं, जबकि फ्लाइंग मशीन ५० पर्सेट की छूट और पेपे जीन्स बाय थ्री गेट थ्री ओेफर चला रहा हैं । जीएसटी काउंसिल ने १००० रुपये से अधिक के मैन मेड अपैरल पर १२ पर्सेट का टैक्स लगाने का फैसला किया हैं। जबकि अभी इस पर ७ पर्सेट का टैक्स लगता हैं । पेपे जीन्स के एमडी कवीन्द्र मिश्रा ने बताया कि टैक्स में अंतर से ब्रैंड को बड़ा नुकसान होगा । इसलिए हम जीएसटी से पहले इनवेंटरी कम करने की कोशिश कर रहे हैं । हम पुराने स्टोक को निकालने के लिए डिस्काउंट दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि आमतौर पर एंड ओफ सीजन सेल १ जुलाई से १५ अगस्त तक चलती थी लेकिन इस साल हम १० जून से २० जुलाई तक इसे जारी करेंगे । अडीडस ने भी सालाना सेल का वक्त एक महीना पहले कर दिया हैं । उसने इस साल सेल २ जून से शुरु की हैं । कंपनी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि जीएसटी की वजह से सेल सीजन पहले शुरु हो गया हैं । अब तक हमें इस पर अच्छा रिस्पोन्स भी मिला हैं । लिवाइस यूएस पोलो असोसिएशन और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रैंड्‌स के एक डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया कि ब्रैंड्‌स घबराए हुए हैं । वे पीछले हफ्ते से डिस्ट्रिब्यूटर्स से स्टोक को जितना हो सके कम करने के लिए कह रहे हैं । उन्होने बताया कि इसके बावजूद बचे स्टोक पर ५ पर्सेट का लॉस उठाना पड़ सकता हैं ।

Related posts

તેલ આયાત બિલમાં ૪૨ ટકા સુધીનો નોંધાયેલો વધારો

aapnugujarat

ફ્લીપકાર્ટની મલ્ટી ચેનલ રિટેલની શરૂઆત કરવાની યોજના

aapnugujarat

કોર્પોરેટ ટેક્સ ઘટાડીને ૨૫ ટકા કરવાની ખાતરી અપાઈ

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1