Aapnu Gujarat
બિઝનેસ

जीएसटी :स्टोक निकालने भारी छूट दे रहे क्लोदिंग रिटेलर्स

कई रिटेल कंपनियों ने स्टॉक निकालने के लिए दाम में भारी कटौती की हैं । कुछ ही सप्ताह में गुड्‌स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) लागू हो जाएगा । रिटेल कंपनियों ने इसी वजह से इस साल एंड ऑफ सीजन सेल एक महीना पहले से ही शुरु कर दी हैं । स्पोट्‌सवेअर ब्रैंड प्यूमा अपने स्टोर्स पर ४० पर्सेट के फ्लैट डिस्काउंट के साथ १० पर्सेट की एक्स्ट्रा छूट दे रहा हैं । ऐलन सॉली ने प्री जीएसटी एंड ओफ सीजन सेल में अपने मेंबर्स के लिए बाय वन गेट वन फ्री स्कीम शुरु की हैं । लीवाइस दो सामान खरीदने पर दो आइटम्स फ्री दे रही हैं, जबकि फ्लाइंग मशीन ५० पर्सेट की छूट और पेपे जीन्स बाय थ्री गेट थ्री ओेफर चला रहा हैं । जीएसटी काउंसिल ने १००० रुपये से अधिक के मैन मेड अपैरल पर १२ पर्सेट का टैक्स लगाने का फैसला किया हैं। जबकि अभी इस पर ७ पर्सेट का टैक्स लगता हैं । पेपे जीन्स के एमडी कवीन्द्र मिश्रा ने बताया कि टैक्स में अंतर से ब्रैंड को बड़ा नुकसान होगा । इसलिए हम जीएसटी से पहले इनवेंटरी कम करने की कोशिश कर रहे हैं । हम पुराने स्टोक को निकालने के लिए डिस्काउंट दे रहे हैं । उन्होंने बताया कि आमतौर पर एंड ओफ सीजन सेल १ जुलाई से १५ अगस्त तक चलती थी लेकिन इस साल हम १० जून से २० जुलाई तक इसे जारी करेंगे । अडीडस ने भी सालाना सेल का वक्त एक महीना पहले कर दिया हैं । उसने इस साल सेल २ जून से शुरु की हैं । कंपनी के प्रवक्ता कुलदीप सिंह ने बताया कि जीएसटी की वजह से सेल सीजन पहले शुरु हो गया हैं । अब तक हमें इस पर अच्छा रिस्पोन्स भी मिला हैं । लिवाइस यूएस पोलो असोसिएशन और पीटर इंग्लैंड जैसे ब्रैंड्‌स के एक डिस्ट्रिब्यूटर ने बताया कि ब्रैंड्‌स घबराए हुए हैं । वे पीछले हफ्ते से डिस्ट्रिब्यूटर्स से स्टोक को जितना हो सके कम करने के लिए कह रहे हैं । उन्होने बताया कि इसके बावजूद बचे स्टोक पर ५ पर्सेट का लॉस उठाना पड़ सकता हैं ।

Related posts

Market ends: Sensex up by 553.42 points, Nifty closes at 12088.55

aapnugujarat

भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल उत्पादक देश बना

aapnugujarat

संतूर साबुन ने बनाया रिकॉर्ड, 2000 करोड़ रुपए सेल का पहला देसी सॉप ब्रैंड

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1