Aapnu Gujarat
ગુજરાત

एएमटीएस के लिए की गई घोषणाएं अब भी पेन्डिंग हैं

अहमदाबाद म्युनिसिपल ट्रान्सपोर्ट सर्विस पर फिलहाल १२०० करोड़ आर्थिक कर्ज का बोझ है । इस परिस्थिति में एएमटीएस द्वारा शुरू की गई वेबसाइट पिछले दो वर्ष से अपडेट नहीं किया गया है इसके साथ ही यात्रियों के लिए शुरू की गई वोटसएप पर शिकायतों की घोषणा भी विफल हो गया है । इसके साथ ही १ मई से एएमटीएस के यात्रियों के लिए एप्स शुरू करने की घोषणा भी सिर्फ कागज पर ही रह गई है । इस बारे में मिली जानकारी के अनुसार, एएमटीएस द्वारा वर्ष २०१५ के वर्ष में इसकी अपनी अलग वेबसाइट शुरू की गई थी । लेकिन इसका कुछ ही दिनों में बंद होने के कगार आ गया हो इस तरह २ सितम्बर-२०१५ को यह वेबसाइट पर पिछला अपडेट किया गया था । यह बात को दो वर्ष जितना समय गुजरने के बावजूद भी एक भी बार एएमटीएस की वेबसाइट को अपडेट नहीं किया गया है । इसके साथ ही एएमटीएस के चेयरमैन चंद्रप्रकाश दवे द्वारा अपने पहले बजट में २२ जनवरी-२०१६ को मंजूर किए गए एएमटीएस के बजट में एएमटीएस के प्रशासन को हाईटेक बनाने की दिशा में कई घोषणाएं की थी । यह सभी घोषणाएं फ्लोप हो गई है । एएमटीएस की तरफ से फेसबुक की बढ़ रही लोकप्रियता को ध्यान में रखकर फेसबुक पेइज भी शुरू किया गया था एएमटीएस के फेसबुक पेइज का भी पिछला अपडेट ६ सितम्बर-२०१५ को किया गया है । इसके बाद कोई भी प्रकार का अपडेट फेसबुक पर भी नहीं किया गया है । एएमटीएस के चेयरमैन ने दो बजट पहले ऐसी भी घोषणा की थी कि, एएमटीएस की बस में यात्रा करनेवाला कोई भी यात्री इसकी शिकायत वोटसएप द्वारा या ट्‌वीटर की मदद से कर सकेगा । यह शिकायतों का निराकरण लाने के लिए एएमटीएस द्वारा आधुनिक कंट्रोलरुम शुरू किया जाएगा । इसके अलावा फ्लाइंग स्कवोड बनाया जायेगा जो यह शिकायतों का तुरंत निराकरण करेगा ।इसके लिए जिम्मेदार ड्राइवर या कंडक्टर के विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी ।

Related posts

રાજ્યમાં કોરોના ટેસ્ટિંગના દરોમાં ઘટાડો

editor

અમદાવાદના રસ્તાઓ પર નીકળી તિરંગા યાત્રા

aapnugujarat

દિપેન દવેની બાર કાઉન્સીલ ચેરમેન તરીકે કરાયેલ વરણી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1