Aapnu Gujarat
ગુજરાત

गुजरात के ऊपर चक्रवात का डर बंदरगाहों पर नंबर ३ का सिग्नल

मौसम विभाग ने सौराष्ट्र और कच्छ में आगामी २४ घंटे में हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जताया है । अब दूसरी तरफ, अरब सागर में पैदा हुए डिप्रेशन उत्तर पश्चिम की तरफ आगे बढ़ रहा है । इसी वजह से सौराष्ट्र के तट पर तूफान दस्तक दे ऐसी आशंका है । मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सूचना दी गई है । पोरबंदर में तो ३ नंबर का सिग्नल भी लगाया गया है । तूफान की संभावना को देखते हुए प्रशासन भी अलर्ट हो गया है । मानसून की सीजन पूरी हो गई है । लेकिन अभी बारिश हो रही है । मेंदरडा, केशोद सहित के क्षेत्रों में सोमवार को एक से दो इंच बारिश दर्ज की गई । जूनागढ़ और गीर सोमनाथ जिले में गत दिन रविवार को भी जगह-जगह बारिश हुई । दूसरी तरफ, मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है तथा हवा की तेजी ४० से ६० किमी रहने की वजह से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सख्त सूचना दी गई है । इसके अलावा वेरावल, राजुला, पोरबंदर सहित के समुद्र तट पर तीन नंबर का सिग्नल भी लगाया गया है । सोमवार को जूनागढ़ जिले के मेंदरडा में डेढ़ से दो इंच, जबकि केशोद में एक इंच बारिश होने से रास्ते गीले हो गये । जूनागढ़ और विसावदर में बारिश हुई । जबकि गीर-सोमनाथ जिले के सूत्रापाडा के धामलेज में ४ इंच बारिश हुई । इसके अलावा तालाला, वेरावल में आधा इंच और गीरगढडा और ऊना में बारिश हुई । मौसम विभाग ने २३ सितंबर तक भारी बारिश होने का पूर्वानुमान जताया है । इसके साथ ही ४० से ६० किमी की तेजी से हवा बहने की संभावना व्यक्त की गई है । जिसकी वजह से मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सूचना दी गई है ।

Related posts

‘આપ’ની સરકાર ભ્રષ્ટાચાર મુક્ત- ભયમુક્ત શાસન આપશે : કેજરીવાલ

aapnugujarat

રાજય મંત્રી જયદ્રથસિંહજી પરમારના અધ્યક્ષસ્થાને વન મહોત્‍સવ ઉજવણી કરાઈ

editor

શહેરની ૭૭ હોસ્પિટલોમાં આયુષમાન યોજના જારી

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1