Aapnu Gujarat
આંતરરાષ્ટ્રીય સમાચારરાષ્ટ્રીય

पाक को यूरोपीय संघ से झटका, नेताओं ने कहा – कश्मीर में ‘चांद से नहीं आते आतंकी’

कश्मीर को लेकर दुष्प्रचार में जुटे पाकिस्तान को यूरोपीय संघ से तगड़ा झटका लगा है। यूरोप की संसद में कई देशों के नेताओं ने एक सुर में पाकिस्तान की तीखी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि हमें भारत का समर्थन करना चाहिए क्योंकि पाकिस्तान में आतंकियों को संरक्षण मिलता है और वे पड़ोसी देश में हमले करते हैं। आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के बाद पाक इसे हर अतंरराष्ट्रीय मंचों पर उठा रहा है लेकिन उसका प्रॉपेगैंडा हर बार नाकाम होता आ रहा है।
अब यूरोपीय संसद ने पाकिस्तान की सच्चाई खोल कर रख दी है। यहां चर्चा के दौरान पोलैंड के नेता और EU सांसद रिजार्ड जार्नेकी ने कहा कि भारत दुनिया का सबसे महान लोकतंत्र है। हमें भारत के जम्मू-कश्मीर राज्य में होने वाली आतंकी घटनाओं पर गौर करने की जरूरत है। उन्होंने साफ कहा कि ये आतंकी चांद से नहीं आते हैं। वे पड़ोसी देश (पाकिस्तान) से ही आ रहे हैं। ऐसे में हमें भारत को समर्थन देना चाहिए। EU संसद ने कहा है कि कश्मीर के मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान को बात करनी चाहिए और इस इसका शांतिपूर्ण हल निकालने की कोशिश की जाए।

Related posts

रेलवे 48 हजार झुग्गियों को हटाने की तैयारी में

editor

પ્રેમિકાને પિતાએ યુવકને કહ્યું ઘરે આવ અને મરીને બતાવ,યુવકે પોતાની જાતને ગોળી મારી

aapnugujarat

कोरोना मामलों में हो रही वृद्धि पर सीएम केजरीवाल ने टेस्ट दो गुने करने के दिए निर्देश

editor

Leave a Comment

UA-96247877-1