Aapnu Gujarat
તાજા સમાચારરાષ્ટ્રીય

लोगों को जब तक जरूरत, तब तक जारी रहना चाहिए आरक्षण : दत्तात्रेय होसबोले

आरक्षण को लेकर जारी बहस के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संगठन (आरएसएस) ने आरक्षण को जारी रखने की वकालत की है । राजस्थान के पुष्कर में चल रही समन्वय बैठक के बाद संघ ने यह बात कही । संघ के सह सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले ने कहा कि आरएसएस संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का पूरी तरह समर्थन करता है । उन्होंने कहा कि समाज में आर्थिक और सामाजिक असमानता है और इसी वजह से आरक्षण भी जरूरी है । संघ की आनुषांगिक संगठनों के साथ तीन दिवसीय समन्वय बैठक के आखिरी दिन सोमवार को उन्होंने कहा, समाज में आज भी आर्थिक और सामाजिक समानता नहीं है, ऐसे में संविधान द्वारा दिए गए आरक्षण का हम पुरजोर समर्थन करते हैं । इस सवाल पर कि क्या आरक्षण की समीक्षा नहीं होनी चाहिए, उन्होंने कहा कि यह निर्णय लेना इससे जुड़े लोगों और नीति-निर्धारकों का काम है । हालांकि उन्होंने कहा, आरक्षण तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक उसके लाभार्थियों को लगता है कि यह जरूरी है । बता दें कि आरएसएस की अपने आनुषांगिक संगठनों के साथ तीन दिवसीय बैठक शनिवार को राजस्थान के पुष्कर में शुरू हुई थी । भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जे. पी. नड्डा ने रविवार को बैठक में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त किए जाने पर विस्तार से एक प्रस्तुति दी । वरिष्ठ बीजेपी नेता राम माधव ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के मुद्दे पर चिंताओं का समाधान किया । यह जानकारी सूत्रों ने दी । समन्वय बैठक में आरएसएस के ३५ अनुषांगिक संगठनों के २०० से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया । यह लोकसभा चुनाव के बाद इस तरह की पहली बैठक थी । तीन दिवसीय बैठक शनिवार को शुरू हुई और इसमें विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई । इन मुद्दों में अर्थव्यवस्था से लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दे भी शामिल थे ।

Related posts

ભાજપ ‘બ્લૂ ફિલ્મ’ દેખાડીને જીતવા માંગે છે ચૂંટણી : રાજ ઠાકરે

aapnugujarat

કોગ્નિઝન્ટને બે દિનમાં ૪૨૦ કરોડ જમા કરવા મદ્રાસ હાઈકોર્ટનો આદેશ

aapnugujarat

સંસદીય સમિતીએ ફેસબૂક, વોટ્‌સએપને ફેક ન્યૂઝથી બચવા કહ્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1