Aapnu Gujarat
રમતગમત

टीम इंडिया के हेड कोच शास्त्री की बढ़ेगी सैलरी

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री का कॉन्ट्रैक्ट साल २०२१ तक बढ़ा दिया गया है जिसके साथ उनकी सैलरी भी बढ़ जाएगी । भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के मुताबिक, शास्त्री की सालाना सैलरी करीब १० करोड़ रुपये तक हो सकती है । सूत्रों की मानें तो शास्त्री की सैलरी में २० प्रतिशत का इजाफा हो सकता है जिसके बाद उनकी सैलरी ९.५ से १० करोड़ रुपये हो जाएगी । भारतीय टीम के मुख्य कोच पद के लिए हाल में इंटरव्यू हुए थे और एक बार फिर शास्त्री को ही इस पद के लिए चुना गया । रिपोर्ट के मुताबिक, बढ़ी हुई सैलरी के बाद उन्हें ९.५ करोड़ से १० करोड़ रुपये सालाना मिलेंगे । इससे पहले बीसीसीआई के कॉन्ट्रैक्ट के अनुसार, कोच शास्त्री को ८ करोड़ रुपये सालाना दिए जा रहे थे । सपॉर्ट स्टाफ की सैलरी में भी बढ़ावा हुआ है । गेंदबाजी कोच भरत अरुण ने अपना पद बरकरार रखा और उन्हें अब करीब ३.५ करोड़ रुपये सालाना दिए जाएंगे । इतनी ही सैलरी फील्डिंग कोच आर श्रीधर को भी मिलेगी । टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौड़ की सैलरी २.५ से ३ करोड़ रुपये के बीच होगी । कॉन्ट्रैक्ट १ सितंबर से लागू हो चुका है । दिलचस्प है कि रवि शास्त्री को टीम के कप्तान विराट कोहली से भी ज्यादा सैलरी मिलने लगेगी । कोहली को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, सालाना ७ करोड़ रुपये मिलते हैं । बोर्ड की मौजूदा कॉन्ट्रैक्ट के मुताबिक, विराट, रोहित और जसप्रीत बुमराह ए प्लस लिस्ट में शामिल हैं । विराट की तरह टीम के उनके साथाी ओपनर रोहित शर्मा और पेसर जसप्रीत बुमराह को भी ७-७ करोड़ रुपये दिए जाते हैं । शास्त्री अगले २ साल तक टीम के कोच रहेंगे । भारत की मेजबानी में साल २०२१ में टी२० वर्ल्डकप का आयोजन होना है । शास्त्री को अंतरिम क्रिकेट सलाहकार समिति ने फिर से कोच चुना । इस समिति में १९८३ वर्ल्डकप विजेता कप्तान कपिल देव, शांता रंगास्वामी और अंशुमन गायकवाड शामिल थे ।

Related posts

Pakistan defeats Afghanistan by 3 wickets in WC 2019

aapnugujarat

सेमीफाइनल में जाने से एक काम पूरा हुआ : फिंच

aapnugujarat

ખેલ મહાકુંભ : કિંજલ ઠાકોરે બનાસકાંઠા જીલ્લા કક્ષાએ દોડ અને ઉંચી કુદમાં પ્રથમ આવી શાળાનું ગૌરવ વધાર્યું

aapnugujarat

Leave a Comment

UA-96247877-1